
रिलीज़ के पांच दिनों में ही 'मिशन मंगल' ने कर डाली अपने बजट की तिगुनी कमाई
क्या है खबर?
बीते गुरुवार को अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' रिलीज़ हुई है।
फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
अक्षय की इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई जारी है।
शानदार प्रदर्शन करते हुए इस फिल्म ने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है।
इतना ही नहीं, 'मिशन मंगल' अक्षय की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म भी बन गई है।
कलेेक्शन
फिल्म ने अब तक कर ली 107 करोड़ की कमाई
बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, 'मिशन मंगल' ने सोमवार को 8.50 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके बाद फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन लगभग 107 करोड़ रुपये हो गया है।
बता दें इसके पहले अक्षय की फिल्म '2.0' ने भी पांचवे दिन ही 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मारी थी।
अक्षय की आखिरी रिलीज़ 'केसरी' ने भी 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।
जानकारी
'मिशन मंगल', अक्षय की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर
बॉक्स ऑफिस आंकड़े शेयर करते हुए ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने लिखा था, 'मिशन मंगल', अक्षय की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर है। 'मिशन मंगल' ने अपने पहले वीकेंड पर 97 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है।
ट्विटर पोस्ट
तरण आदर्श का ट्वीट
#MissionMangal is Akshay Kumar’s biggest opener to date [opening weekend biz]...
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 19, 2019
1. #MissionMangal ₹ 97.56 cr [Thu-Sun]
2. #2Point0 [#Hindi] ₹ 95 cr [Thu-Sun]
3. #Kesari ₹ 78.07 cr [Thu-Sun]
India biz.
जानकारी
32 करोड़ के बजट में बनी है फिल्म
'मिशन मंगल' के बजट की बात करें तो फिल्म, 32 करोड़ रुपये में बनी है। ऐसे में प्रॉफिट के मामले में यह आगे निकल गई है। अब देखना होगा कि 100 करोड़ के बाद क्या फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो पाती है!
कहानी
भारत के मंगल ग्रह पर पहला यान भेजे जाने की कहानी है 'मिशन मंगल'
'मिशन मंगल' को जगन शक्ति ने डायरेक्ट किया है।
इसमें अक्षय के अलावा तापसी पन्नू, विद्या बालन, शरमन जोशी और सोनाक्षी सिन्हा भी है।
इसकी कहानी भारत के मंगल ग्रह पर पहला यान भेजने पर आधारित है। मार्स ऑर्बिटर मिशन के तहत मंगलयान 5 नवम्बर, 2013 के दिन इसरो ने लॉन्च किया था।
इसके साथ ही भारत मंगल पहुंचने वाला चौथा देश बन गया था।
यह पूरा अभियान सतीश धवन स्पेस सेंटर श्रीहरिकोटा आंध्रप्रदेश से संचालित हुआ था।
जानकारी
'बाटला हाउस' ने कर लिया 50 करोड़ रुपये का कलेक्शन
मालूम हो कि बीते गुरुवार को ही जॉन अब्राह्म की फिल्म 'बाटला हाउस' भी रिलीज़ हुई थी। पहले दिन इसने 14.59 करोड़ रुपये की कमाई की थी। रिलीज़ के पांचवे दिन तक 'बाटला हाउस' ने 50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
ट्विटर पोस्ट
रविवार तक 'बाटला हाउस' ने की थी 47.99 करोड़ की कमाई
#BatlaHouse has a healthy *extended* weekend... Gathered momentum on Day 3 and 4... Faring better in #DelhiUP... Will need to maintain the pace on weekdays... Thu 15.55 cr, Fri 8.84 cr, Sat 10.90 cr, Sun 12.70 cr. Total: ₹ 47.99 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 19, 2019
स्टोरी प्लॉट
बाटला हाउस एनकाउंटर पर आधारित है 'बाटला हाउस' की कहानी
'बाटला हाउस' को निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट किया है। इसमें जॉन के अलावा मृणाल ठाकुर और रवि किशन भी अहम रोल्स में हैं।
इसकी कहानी बाटला हाउस एनकाउंटर पर आधारित है। बाटला हाउस एनकाउंटर 9 सितंबर, 2008 को दिल्ली के जामिया नगर के बटला हाउस में हुआ था।
इस एनकाउंटर में पुलिस ने दो संदिग्ध आतंकवादी आतिफ अमीन और मोहम्मद साजिद को मार गिराया था।
ये दोनों आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन के लिए काम करते थे।
बॉन्डिंग
अक्षय ने जॉन को भेजा था बधाई संदेश
वहीं, अक्षय और जॉन ने अपनी-अपनी फिल्मों के क्लैश को अच्छी भावना से लिया।
हाल ही में जॉन ने मिड-डे को दिए इंटरव्यू में बताया था कि अक्षय ने उन्हें बधाई संदेश भी भेजा था।
जॉन ने बताया था कि अपने मैसेज में अक्षय ने लिखा था, "मैं तुम्हारे लिए भी खुश हूं। हमने एक साथ काम किया है।"
बता दें कि अक्षय और जॉन एक साथ 'देसी ब्यॉज' में नजर आ चुके हैं।
जानकारी
फिल्मों के साथ ही रिलीज़ हुआ 'सेक्रेड गेम्स 2'
वहीं, 15 अगस्त को ही नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज़ 'सेक्रेड गेम्स 2' भी रिलीज़ हुआ। दर्शकों में इसको लेकर काफी क्रेज है। ऐसे में इस सीज़न को भी क्रिटिक्स द्वारा पसंद किया गया है।