Page Loader
जिमी शेरगिल की 'आजम' की रिलीज तारीख टली, अब इस दिन आएगी फिल्म 
जिमी शेरगिल की 'आजम' की रिलीज तारीख टली (तस्वीर: इंस्टा/@jimmysheirgill)

जिमी शेरगिल की 'आजम' की रिलीज तारीख टली, अब इस दिन आएगी फिल्म 

May 22, 2023
06:07 pm

क्या है खबर?

जिमी शेरगिल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'आजम' को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसमें जिमी के अलावा अभिमन्यु सिंह, इंद्रनील सेनगुप्ता, गोविंद नामदेव और रजा मुराद भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। अब सोमवार को निर्माताओं ने 'आजम' की रिलीज तारीख में बदलाव किया है। पहले यह फिल्म 19 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी, जिसे बदलकर 26 मई कर दिया गया है।

आजम

'आजम' का नया मोशन वीडियो रिलीज

इसके साथ 'आजम' का नया मोशन वीडियो भी सामने आया है, जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। 'आजम' माफिया डॉन के उत्तराधिकारी पर बुनी गई है, जिसका नाम आजम है। फिल्म की कहानी सत्ता, विश्वासघात और साजिश पर आधारित होगी। 'आजम' का निर्देशन श्रवण तिवारी ने किया है, जबकि यह टी बी पटेल द्वारा निर्मित है। फिल्म की कहानी भी श्रवण ने लिखी है। फिल्म मे जिमी जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो