Page Loader
जिमी शेरगिल की 'आजम' का मोशन पोस्टर जारी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म 
जिमी शेरगिल की 'आजम' का मोशन पोस्टर रिलीज (तस्वीर: इंस्टा/@jimmysheirgill)

जिमी शेरगिल की 'आजम' का मोशन पोस्टर जारी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म 

Apr 26, 2023
02:01 pm

क्या है खबर?

भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता जिमी शेरगिल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'आजम' को लेकर खूब चर्चा में हैं। इस फिल्म का निर्देशन मशहूर निर्देशक श्रवण तिवारी ने किया है और इसकी कहानी भी श्रवण ने ही लिखी है, जबकि 'आजम' का निर्माण टी बी पटेल ने किया है। अब निर्माताओं ने बुधवार (26 अप्रैल) को 'आजम' का मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया है, जिसकी कहानी सत्ता, विश्वासघात और साजिश पर आधारित है।

फिल्म

19 मई को रिलीज होगी फिल्म 

जिमी की 'आजम' 19 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इसमें अपराध की काली दुनिया के साथ राजनीति, धोखेबाजी और साजिश सबकुछ शामिल है। फिल्म में जिमी के अलावा अभिमन्यु सिंह और इंद्रनील सेनगुप्ता, गोविंद नामदेव और रजा मुराद भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। 'आजम' का टीजर सामने आ चुका है, जिसमें जिमी जबरदस्त एक्शन करते नजर आए, वहीं निर्माता जल्द इसका ट्रेलर जारी कर सकते हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट