
बॉलीवुड से था झुनझुनवाला का लगाव, 'इंग्लिश विंग्लिश' समेत इन फिल्मों को किया प्रोड्यूस
क्या है खबर?
भारत के जाने-माने निवेशक राकेश झुनझुनवाला का आज 62 साल की उम्र में निधन हो गया। आज सुबह उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। दिल का दौरा पड़ने के कारण वह हम सभी को छोड़कर चले गए।
उन्हें 'शेयर बाजार के बिग बुल' की उपाधि दी गई थी।
बहुत कम लोगों को पता होगा कि उनका बॉलीवुड से भी गहरा नाता रहा है और उन्होंने कई फिल्मों को प्रोड्यूस किया था।
आइए उनके प्रोडक्शन में बनी फिल्मों पर नजर डालते हैं।
#1
इंग्लिश विंग्लिश
'इंग्लिश विंग्लिश' 2012 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म है, जिसे खुद झुनझुनवाला ने प्रोड्यूस किया था। खास बात यह है कि इस फिल्म से दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी ने अपनी दमदार वापसी की थी।
मात्र 10 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 102 करोड़ रुपये कमाए थे। गौरी शिंदे ने फिल्म का निर्देशन किया था।
फिल्म में पैसा निवेश करना झुनझुनवाला के लिए मुनाफे का सौदा साबित हुआ।
#2
की एंड का
झुनझुनवाला के प्रोडक्शन की अगली फिल्म 'की एंड का' है, जो 2016 में रूपहले पर्दे पर आई थी। इस रोमांटिक ड्रामा का निर्देशन आर बाल्की ने किया था।
इस फिल्म में अर्जुन कपूर, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और करीना कपूर जैसे सितारे शामिल थे। दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों ने भी फिल्म को पसंद किया था।
'इंग्लिश विंग्लिश' की तरह इस फिल्म को भी मनमाफिक सफलता मिली। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
#3
शमिताभ
झुनझुनवाला की फिल्म 'शमिताभ' 2015 में सिनेमाघरों में आई थी। इस ड्रामा थ्रिलर फिल्म में अमिताभ नजर आए थे। साउथ सुपरस्टार धनुष भी इस फिल्म का हिस्सा थे।
इसका निर्देशन बाल्की ने ही किया था। झुनझुनवाला की इस फिल्म को बाकी फिल्मों की तरह सफलता नहीं मिली। इस फिल्म ने मात्र 37 करोड़ रुपये कमाए थे।
इस प्रकार देखा जाए, तो उन्होंने तीन फिल्में प्रोड्यूस की थीं, जिनमें दो फिल्मों को दर्शकों का अपार प्यार मिला।
जानकारी
बाल्की की इन दो आगामी फिल्मों में भी झुनझुनवाला ने लगाया पैसा
रिपोर्ट्स की मानें तो बाल्की की दो और फिल्मों पर झुनझुनवाला ने अपना दांव लगाया है। उन्होंने बाल्की की आगामी फिल्म 'चुप' में अपना निवेश किया था। अभिषेक बच्चन और सैयामी खैर अभिनीत आगामी फिल्म 'घूमर' में भी उनका पैसा लगा हुआ है।
नाता
श्रीदेवी समेत इन अभिनेत्रियों से रहे झुनझुनवाला के अच्छे संबंध
बॉलीवुड में झुनझुनवाला की पैठ मजबूत रही है। श्रीदेवी के साथ उनके संबंध काफी मधुर रहे। झुनझुनवाला के भतीजे कुणाल की संगीत सेरेमनी में बोनी कपूर और श्रीदेवी को देखा गया था।
झुनझुनवाला का कई अभिनेत्रियों ने इंटरव्यू भी लिया था। इन इंटरव्यूज में उन्होंने निवेश से लेकर रिश्तों तक पर टिप्स दिए थे।
कटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, आलिया भट्ट, श्रद्धा कपूर और चित्रांगदा सिंह जैसी अभिनेत्रियां झुनझुनवाला का इंटरव्यू ले चुकी हैं।
बयान
फिल्मों के बिजनेस में एंट्री पर क्या बोले थे झुनझुनवाला?
झुनझुनवाला ने 1999 में मुंबई में हंगामा डिजिटल मीडिया की शुरुआत की थी। बाद में इसका नाम बदलकर हंगामा डिजिटल मीडिया एंटरटेनमेंट प्राइवेट किया गया।
पिछले साल उन्होंने हंगामा म्यूजिक और हंगामा प्ले OTT प्लेटफॉर्म भी लॉन्च किया।
फिल्मों के बिजनेस में एंट्री पर उन्होंने कहा था, "मुझे फिल्में बड़ी दिलचस्प लगती हैं। मैं बाल्की से मिला था और मुझे उनकी फिल्में 'पा' और 'चीनी कम' पसंद आई थीं। मुझे बाल्की की स्किल्स और उनकी अप्रोच पसंद आई।"