
'ज्वेल थीफ' की अभिनेत्री निकिता दत्ता कोरोना वायरस से संक्रमित, दिया स्वास्थ्य अपडेट
क्या है खबर?
दुनिया में एक बार फिर कोरोना वायरस पांव पसार रहा है। भारत में भी लगातार इस संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं।
हाल ही में अभिनेत्री और 'बिग बॉस 18' की प्रतियोगी शिल्पा शिरोडकर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई थीं।
अब सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की फिल्म 'ज्वेल थीफ' में नजर आईं अभिनेत्री निकिता दत्ता को कोरोना हो गया है।
उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट साझा कर खुद इस बात की जानकारी दी है।
पोस्ट
निकिता की मां भी संक्रमित
निकिता ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रिपोर्ट साझा की है। उन्होंने बताया कि उनकी मां कोरोना से संक्रमित पाई गई हैं।
निकिता ने कैप्शन में लिखा, 'कोविड-19 मेरी मां को और मुझे नमस्ते कहने आ गया है। उम्मीद है कि यह बिन बुलाए मेहमान की तरह लंबे समय तक नहीं रहेगा। इस छोटे से क्वारंटीन के बाद मिलते हैं। सभी सुरक्षित रहें।'
निकिता के दोस्त और प्रशंसक अब उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
#nikitadutt #Coronavirus pic.twitter.com/dNAFAncLBN
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) May 22, 2025
जानकारी
फिर से बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण
दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। सिंगापुर, चीन, थाईलैंड और हांगकांग जैसे एशियाई देशों में कोरोना ने तेजी से पैर पसारे हैं। भारत में भी केरल, महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु समेत कई राज्यों में मामले बढ़े हैं।