'ज्वेल थीफ' का पहला गाना 'जादू' जारी, जानिए कब और कहां देख पाएंगे फिल्म
क्या है खबर?
काफी समय से अभिनेता सैफ अली खान अपनी आगामी फिल्म 'ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसके निर्देशन की कमान सिद्धार्थ आनंद ने संभाली है।
इस फिल्म में जयदीप अहलावत भी मुख्य भूमिका में होंगे। कुणाल कपूर और निकिता दत्ता भी फिल्म में अभिनय करते नजर आएंगे।
अब निर्माताओं ने 'ज्वेल थीफ' का पहला गाना 'जादू' जारी कर दिया है, जिसमें सैफ, जयदीप, निकिता और कुणाल जबरदस्त डांस करते दिख रहे हैं।
ज्वेल थीफ
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म
'ज्वेल थीफ' सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म का प्रीमियर 25 अप्रैल, 2025 से नेटफ्लिक्स पर होने जा रहा है।
रिपोर्ट्स की मानें तो 'ज्वेल थीफ' का ट्रेलर 14 अप्रैल, 2025 को रिलीज किया जाएगा। फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
'ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स' के अलावा सैफ के पास हंसल मेहता की भी एक फिल्म है। इस फिल्म की कहानी एक किताब पर आधारित है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
One play in, and you're already hooked.✨🕺🏻#Jaadu Song Out Now!https://t.co/ceqMPhHjHO
— T-Series (@TSeries) April 9, 2025
Watch Jewel Thief, out 25 April, only on Netflix.#JewelThiefonNetflix #SaifAliKhan @JaideepAhlawat @justSidAnand @itsMamtaA @NetflixIndia @MarflixP @TSeries @kookievgulati #RobbieGrewal… pic.twitter.com/UpXe0SW8iS