
जेरेमी रेनर 2 हफ्ते बाद अस्पताल से लौटे घर, स्नो प्लाविंग के दौरान हुए थे घायल
क्या है खबर?
हॉलीवुड अभिनेता जेरेमी रेनर अस्पताल में दो सप्ताह बिताने के बाद घर लौट आए हैं। इस खबर की पुष्टि उन्होंने खुद की।
गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में वह स्नो प्लाविंग के दौरान घायल हो गए थे। उन्हें तत्काल एयरलिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई थी।
'मेयर ऑफ किंग्सटाइन' के ट्वीट का जवाब देते हुए अभिनेता ने लिखा, 'मैं घर पर अपने परिवार के साथ एपिसोड 201 देखने के लिए बहुत उत्साहित था।'
जेरेमी
ऑस्कर के लिए हो चुके हैं नॉमिनेट
जेरेमी, मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की 'कैप्टन अमेरिका' और 'एवेंजर्स' जैसी फिल्मों में हॉकआई नाम का किरदार निभा चुके हैं।
उन्हें 'द हर्ट लॉकर' और 'द टाउन' जैसी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय के लिए ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट किया जा चुका है।
जेरेमी को इन दिनों 15 जनवरी, 2023 को रिलीज हुई सीरीज 'मेयर ऑफ किंग्सटाउन' के दूसरे सीजन में देखा जा रहा है।
'मेयर ऑफ किंग्सटाउन' का पहला सीजन OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें ट्वीट
Outside my brain fog in recovery, I was very excited to watch episode 201 with my family at home 🙏❤️🙏
— Jeremy Renner (@JeremyRenner) January 17, 2023