
अभिनेता जेरेमी रेनर हुए हादसे का शिकार, हालत स्थिर
क्या है खबर?
हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जेरेमी रेनर वीकेंड पर स्नो प्लोइंग करते वक्त हादसे के शिकार हो गए।
जेरेमी को काफी चोटें आई हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। रिपोर्ट की मानें तो रेनर का परिवार उनके साथ है और उनकी बेहतरीन देखभाल की जा रही है।
ये मामला रविवार रात का है, जब स्नो प्लोइंग के दौरान कुछ मौसम संबंधी समस्याओं के चलते ये हादसा हुआ।
अब जेरेमी के चाहनेवाले लगातार उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं।
जेरेमी
जेरेमी को पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं दर्शक
बता दें, जेरेमी हॉलीवुड के मशहूर अभिनेताओं की सूची में शुमार हैं। उन्हें 'द हर्ट लॉकर' और 'द टाउन' जैसी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय के लिए ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट किया जा चुका है।
जेरेमी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें साल 2021 'ब्लैक विडो' में देखा गया था।
अभिनेता को फिल्म 'मिसन इमपॉसिबल' और 'मॉर्वल्स' में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है।
अब दर्शक उन्हें फिर से बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं।