
जीत की फिल्म 'चेंगिज' का पहला गाना जारी, इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज
क्या है खबर?
बंगाली अभिनेता जीत फिल्म 'चेंगिज' को लेकर सुर्खियां में हैं।
यह फिल्म ईद के मौके पर (21 अप्रैल) को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
अब सोमवार को निर्माताओं ने 'चेंगिज' का पहला गाना 'विड्डा' जारी किया है, जिसमें जीत का एकदम अलग अवतार देखने को मिल रहा है।
दिलचस्प बात यह है कि 'चेंगिज' बंगला समेत हिंदी भाषा में भी रिलीज होगी। ऐसे में यह पहली बंगाली फिल्म होगी, जिसे साथ में हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा।
जीत
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
यह फिल्म गोपाल मदनानी और अमित जुमरानी द्वारा निर्मित है, जबकि राजेश गांगुली ने इसका निर्देशन किया है।
इस फिल्म को जीत फिल्म वर्क्स एसोसिएशन और एए फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है।
'चेंगिज' में शताफ फिगार, सुष्मिता चटर्जी और रोहित बोस रॉय भी प्रमुख भूमिका में नजर आने वाले हैं।
यह फिल्म 1970 से लेकर 1990 के दशक मध्य तक कोलकाता के अंडरवर्ल्ड पर आधारित होगी। इस फिल्म का दर्शक ब्रेसबी से इंतजार कर रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
JEET: ‘CHENGIZ’ FIRST SONG OUT NOW… Team #Chengiz - starring #Jeet - unveils the first song: #Widda [#Hindi]… #Chengiz is the first #Bengali film to release in #Bengali and #Hindi simultaneously this #Eid [21 April 2023]… Song… pic.twitter.com/MlcarUv3IQ
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 27, 2023