
जया प्रदा की वेब सीरीज 'फातिमा' का ट्रेलर जारी, बलात्कारियों का सफाया करती दिखीं अभिनेत्री
क्या है खबर?
भारतीय सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री जया प्रदा इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'फातिमा' को लेकर चर्चा में हैं, जिसके निर्देशन की कमान संजीव राय ने संभाली है। यह उनके करियर की पहली वेब सीरीज है।
अब 'फातिमा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जो सस्पेंस से भरपूर है। सीरीज में जया एक दृढ़ संकल्पित मां की भूमिका में नजर आएंगी।
इसमें जया फातिमा का किरदार निभा रही हैं, जो अपनी बेटी के साथ हुए बलात्कार का बदला लेती है।
फातिमा
जानिए कब और कहां देख सकेंगे सीरीज
टीजर में देखा जा सकता है कि फातिमा अपनी बेटी के साथ हुए अन्याय का इंसाफ ना मिल पाने की वजह से गैरकानूनी रास्ता अपना लेती है।
इस सीरीज की कहानी फातिमा और उनकी बेटी के इर्द-गिर्द घूमती है।
निर्माताओं ने लिखा, ' फिल्म 'फातिमा' में नाटक, रहस्य और रोमांच का अनुभव करें।'
'फातिमा' का प्रीमियर आगामी 23 मई से यूट्यूब पर होगा। इस सीरीज को आप रिलायंस एंटरटेनमेंट यूट्यूब चैनल पर फ्री में देख सकते हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Experience the drama, suspense, and thrill in #FATIMA#Fatima Trailer out now.https://t.co/feIbPVXk5o
— Reliance Entertainment (@RelianceEnt) May 21, 2024
World premier on 23rd May, 12 noon on #RelianceEntertainment Youtube channel.
Directed by : #SanjeevRai
Produced by : #DavinderSinghChawla @realjayaprada @kainaatarora… pic.twitter.com/LJDCqAOowz