'जवान': दिल्ली हाई कोर्ट का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को लीक क्लिप हटाने का आदेश, जानिए मामला
शाहरुख खान इन दिनों फिल्म 'पठान' को लेकर सुर्खियों में हैं। आए दिन उनकी इस फिल्म से जुड़े-जुड़े नए अपडेट सामने आ रहे हैं। प्रशंसक भी फिल्म से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी पर नजर बनाए हुए हैं। कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर इस फिल्म के सेट से कुछ वीडियो क्लिप लीक हो गए थे, जिसमें शाहरुख एक्शन करते दिख रहे थे। अब दिल्ली हाई कोर्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को वो वीडियो क्लिप हटाने का आदेश दिया है।
शाहरुख को मिली राहत
'जवान' का ट्रेलर आना अभी बाकी है, लेकिन इससे पहले सोशल मीडिया पर 2 वीडियो सामने आए, जो फिल्म के सेट पर शूटिंग के दौरान लिए गए थे। ये वीडियो लीक किए गए थे, जिसके बाद शाहरुख और उनकी पत्नी गौरी खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। अब इस मामले में कोर्ट ने आदेश पारित किया है, जिसमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को 'जवान' की लीक हुई क्लिप्स को हटाने के लिए कहा गया है।
कोर्ट ने की सख्त कदम उठाने की मांग
जस्टिस सी हरि शंकर ने कंपनी की शिकायत के बाद यह आदेश पारित किया। कोर्ट ने अपने आदेश में यूट्यूब, गूगल, ट्विटर और रेडिट जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को निर्देश दिया कि 'जवान' फिल्म के कॉपीराइट कंटेंट के प्रसार को रोकने के लिए सख्त कदम उठाया जाए। जस्टिस सी हरि शंकर ने कई इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को भी यह आदेश दिया है कि उन वेबसाइटों की पहुंच पर रोक लगा दें, जिन पर फिल्म से जुड़ा कंटेंट मौजूद हो।
और भी कंटेंट किया जा सकता है लीक- रेड चिलीज एंटरटेनमेंट
रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की तरफ से कोर्ट में कहा गया था कि फिल्म से जुड़े पहले क्लिप में शाहरुख के एक फाइट सीक्वेंस को दिखाया गया। दूसरा क्लिप एक डांस सीक्वेंस का था, जिसमें शाहरुख और उनकी हीरोइन नयनतारा थीं। कहा गया था कि इस तरह के वीडियो और तस्वीरें लीक होने से फिल्म का प्रचार खतरे में पड़ जाएगा। आशंका व्यक्त की गई थी कि ये सोशल मीडिया हैंडल आगे फिल्म से जुड़ीं दूसरी जानकारियां भी इंटरनेट पर फैलाएंगे।
2 जून को रिलीज होने वाली है 'जवान'
'जवान' का निर्देशन साउथ के मशहूर निर्देशक एटली कर रहे हैं। वह इसके जरिए हिंदी सिनेमा में अपनी शुरुआत करने वाले हैं। फिल्म में शाहरुख डबल रोल में होंगे। चर्चा है कि उनका एक किरदार गैंगस्टर का है तो दूसरा किरदार रॉ अधिकारी का होगा। शाहरुख की जोड़ी पहली बार किसी फिल्म में नयनतारा के साथ बनी है। 2 जून को सिनेमाघरों में आ रही इस फिल्म में अल्लू अर्जुन और विजय सेतुपति भी मेहमान भूमिका निभाने वाले हैं।
IMDb की बहुप्रतीक्षित फिल्मों की सूची में पहले पायदान पर 'जवान'
IMDb ने बीते दिनों एक सूची जारी की थी, जो पेज व्यूज के आधार पर तैयार की गई। ऐसी टॉप-10 फिल्मों की फेहरिस्त जारी की गई, जिनका दर्शक बहुत ही बेसब्री से सिनेमाघरों में देखने का इंतजार कर रहे हैं। इसमें 'जवान' सबसे ऊपर थी।