Page Loader
जाह्नवी कपूर के जन्मदिन पर प्रशंसकों को तोहफा, राम चरण के साथ फिल्म का हुआ ऐलान
जाह्नवी कपूर की नई फिल्म का हुआ ऐलान (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@janhvikapoor)

जाह्नवी कपूर के जन्मदिन पर प्रशंसकों को तोहफा, राम चरण के साथ फिल्म का हुआ ऐलान

Mar 06, 2024
09:30 am

क्या है खबर?

पिछले काफी समय से जाह्नवी कपूर और साउथ के सुपरस्टार राम चरण के साथ आने की खबरें मीडिया में छाई हुई थीं, लेकिन खुद न तो जाह्नवी ने इस पर अपनी मोहर लगाई थी और ना ही अभिनेता ने। अब आखिरकार जाह्नवी के जन्मदिन के मौके पर यानी 6 मार्च को उनके प्रशंसकों को उनकी इस नई फिल्म की सौगात मिल गई है। जाह्नवी का एक पोस्टर साझा करते हुए निर्माताओं ने फिल्म में उनका स्वागत कर दिया है।

ऐलान

'पुष्पा' के निर्माता कर रहे इस पैन इंडिया फिल्म का निर्माण

जाने-माने फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने भी एक्स पर लिखा, 'साउथ के मशहूर निर्देशक बुच्ची बाबू सना की अगली राम चरण अभिनीत फिल्म में जाह्नवी की एंट्री हो चुकी है। यह राम चरण के करियर की 16वीं फिल्म है, इसलिए फिलहाल इसका नाम 'RC 16' रखा गया है।' तरण के मुताबिक ये एक पैन इंडिया फिल्म होगी, जिसके लेखक सुकुमार हैं और इसे 'पुष्पा' और 'पुष्पा 2' की प्रोडक्शन कंपनी मैत्री मूवी मेकर्स के बैनर तले बनाया जा रहा है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए जाह्नवी की झलक

आगामी फिल्म

'RC 16' से पहले साउथ की इस फिल्म में दिखेंगी जाह्नवी

जाह्नवी 'देवरा' से साउथ में अपनी शुरुआत कर रही हैं। यह उनकी पहली दक्षिण भारतीय फिल्म है, जिसे लेकर खुद जाह्नवी भी बेहद उत्साहित हैं। इस फिल्म में उनकी जोड़ी जूनियर एनटीआर के साथ बनी है। खबरें थीं कि उन्हें इस फिल्म के लिए फीस के तौर पर 5 करोड़ रुपये मिल रहे हैं। बॉलीवुड में जाह्नवी खूब लोकप्रिय हैं और अब वह अपनी मां के नक्शे-कदम पर चलते हुए साउथ में भी अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं।

कदम

करण जौहर की 'धड़क' से की थी बॉलीवुड में शुरुआत

जाह्नवी ने निर्माता-निर्देशक करण जौहर की फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी, लेकिन उनकी यह फिल्म न तो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और ना ही जाह्नवी दर्शकों का दिल जीत पाईं। हालांकि, उसके बाद फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' में उनकी तारीफ हुई। उधर 'मिली' उनके करियर की प्रदर्शन के लिहाज से सबसे बेहतर फिल्म साबित हुई। पिछली बार 'बवाल' में भी जाह्नवी ने अपने किरदार के साथ पूरा इंसाफ किया।

अन्य फिल्में

जाह्नवी की ये फिल्में भी हैं कतार में

जाह्नवी फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' को लेकर भी चर्चा में हैं। इसमें उनकी जोड़ी राजकुमार राव संग बनी है, जो उनके साथ फिल्म 'रूही' में दिखे थे। शरण शर्मा ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। इसमें अभिषेक बनर्जी और जरीना वहाब जैसे कलाकार भी हैं। इसके अलावा जाह्नवी के खाते से फिल्म 'उलझ' जुड़ी है, जिसमें उनके साथ गुलशन देवैया और रोशन मैथ्यू नजर आएंगे। अभिनेत्री फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में भी मुख्य भूमिका निभाएंगी।

पोल

आपके हिसाब से किस सुपरस्टार के साथ जाह्नवी की जोड़ी ज्यादा जमेगी?