Page Loader
'RC16' में राम चरण के साथ बनी जाह्नवी की जोड़ी, पिता बोनी कपूर ने की पुष्टि
राम चरण की 'RC16' में नजर आएंगी जाह्नवी कपूर (तस्वीर: इंंस्टाग्राम/@janhvikapoor)

'RC16' में राम चरण के साथ बनी जाह्नवी की जोड़ी, पिता बोनी कपूर ने की पुष्टि

Feb 19, 2024
12:10 pm

क्या है खबर?

अभिनेता राम चरण मौजूदा वक्त में अपनी आगामी फिल्म 'गेम चेंजर' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनकी जोड़ी कियारा आडवाणी के साथ बनी है। 'गेम चेंजर' की शूटिंग खत्म करने के बाद राम चरण अपनी अगली फिल्म 'RC16' पर काम शुरू करेंगे। अफवाहों का बाजार गर्म है कि इस फिल्म में राम चरण की जोड़ी जाह्नवी कपूर के साथ बनने वाली है। अब जाह्नवी के पिता और निर्माता बोनी कपूर ने खबर की पुष्टि कर दी है।

बयान

धन्य महसूस कर रही हैं जाह्नवी- बोनी कपूर  

बोनी ने खुलासा किया कि 'देवरा' के बाद जाह्नवी ने अपनी दूसरी तेलुगु फिल्म साइन की है। उन्होंने बताया कि 'RC16' में जाह्नवी की जोड़ी राम चरण की साथ बनेगी। हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, बोनी ने कहा, "जाह्नवी फिलहाल 'देवरा' की शूटिंग कर रही हैं। वह राम चरण के साथ भी एक फिल्म में नजर आएंगी। जाह्नवी इन दिनों लगातार तेलुगु फिल्में देख रही हैं। वह एनटीआर और राम चरण के साथ काम करके धन्य महसूस करती हैं।"

जाह्ववी

सूर्या की फिल्म में भी दिखाई देंगी जाह्नवी 

बोनी ने खुलासा किया कि राम चरण और एनटीआर के साथ जाह्नवी लोकप्रिय अभिनेता सूर्या के साथ भी एक फिल्म में नजर आएंगी। उन्होंने कहा, "वह सूर्या के साथ भी अभिनय करती नजर आएंगी। मुझे उम्मीद है कि यह सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेंगी। मेरी पत्नी श्रीदेवी ने कई भाषाओं में अभिनय किया और मुझे उम्मीद है कि मेरी बेटी भी ऐसा ही करेगी।" जाह्नवी 'मिस्टर एंड मिसेज माही' और 'उलझ' जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगी।