जाह्नवी कपूर और उनके परिवार ने मुंबई में 65 करोड़ रुपये में खरीदा घर
दिग्गज फिल्ममेकर बोनी कपूर की बेटी और अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने कई फिल्मों में अपने अभिनय का जौहर दिखाया है। अब उनके प्रशंसकों के लिए एक खुशखबरी आई है। जाह्नवी और उनके परिवार ने मुंबई के रिहाइशी इलाके में एक नया घर खरीद लिया है। जाह्नवी ने मुंबई के बांद्रा में 65 करोड़ रुपये में एक शानदार डुप्लेक्स लिया है। उनका यह आशियाना बांद्रा के पाली हिल इलाके में स्थित है।
12 अक्टूबर को हुआ प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भियानी ने इस संबंध में जानकारी शेयर की है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'रियल एस्टेट पोर्टल Indextap.com से प्राप्त दस्तावेजों के अनुसार, यह डुप्लेक्स 8,669 वर्ग फुट में फैला हुआ है। इसमें 6,421 वर्ग फुट का कारपेट एरिया मौजूद है। इस प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन 12 अक्टूबर को किया गया था। जाह्नवी ने स्टांप ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में 3.90 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।'
विरल भियानी ने इंस्टाग्राम पर दी जानकारी
जाह्नवी के इस अपार्टमेंट में दी गई हैं कई सुविधाएं
जाह्नवी का यह अपार्टमेंट पहली और दूसरी मंजिल पर स्थित है। इसमें ऐशो-आराम की कई सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। इसमें पांच कारों की पार्किंग की व्यवस्था दी गई है। इसके अलावा इसमें एक स्विमिंग पूल और एक खुला गार्डन एरिया भी है। इस डुप्लेक्स को जाह्नवी, उनकी बहन खुशी कपूर और उनके पिता बोनी ने मिलकर खरीदा है। हालांकि, इस डील को लेकर बोनी परिवार की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
जुलाई में जाह्नवी ने राजकुमार राव को बेच दिया था अपना आशियाना
जुलाई में अभिनेत्री जाह्नवी ने जुहू स्थिति अपने अपार्टमेंट को अभिनेता राजकुमार राव को बेच दिया था। इस प्रॉपर्टी के लिए राजकुमार ने अभिनेत्री को 44 करोड़ रुपये का भुगतान किया था। यह अपार्टमेंट 3,456 वर्ग फुट में फैला है, जिसकी कीमत 1.27 लाख रुपये प्रति वर्ग फुट आंकी गई थी। बता दें कि जाह्नवी ने 39 करोड़ रुपये में 2020 में यह अपार्टमेंट खरीदा था।
हाल में कई कलाकारों ने खरीदा घर
इसी साल अभिनेता रणवीर सिंह ने 119 करोड़ रुपये में एक अपार्टमेंट खरीदा था। अक्षय कुमार, माधुरी दीक्षित, फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज और मिलिंद सोमन भी हाल के दिनों में नए घर के मालिक बने हैं।
आज ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई जाह्नवी की 'मिली'
जाह्नवी की फिल्म 'मिली' आज ही सिनेमाघरों में आई है। यह एक थ्रिलर फिल्म है, जिसमें वह जिंदगी और मौत से जूझती हुई दिखी हैं। यह मलयालम फिल्म 'हेलेन' की हिंदी रीमेक है और इसका निर्देशन मथुकुट्टी जेवियर ने किया है। करण जौहर की फिल्म 'दोस्ताना 2' के साथ भी जाह्नवी का नाम जुड़ा हुआ है। खुशी की बात करें तो वह बहुत जल्द निर्देशक जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से बॉलीवुड में कदम रखेंगी।