
फिल्म 'मिली' का ट्रेलर रिलीज, जिंदगी-मौत से लड़ती दिखीं जाह्नवी कपूर
क्या है खबर?
गुजरते समय के साथ अभिनेत्री जाह्नवी कपूर के अभिनय में निखार आ रहा है। वह बहुत जल्द अपनी फिल्म 'मिली' के जरिए दर्शकों से रूबरू होंगी। यह फिल्म 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
अब इसका ट्रेलर जारी कर दिया गया है।
2 मिनट 20 सेकेंड का यह ट्रेलर आपको अंदर से झकझोर कर रख देगा। इसमें जाह्नवी असामान्य परिस्थितियों से जूझती हुई दिखी हैं।
आइए जानते हैं कि कैसा है फिल्म का ट्रेलर।
ट्रेलर
मिली के किरदार के इर्द-गिर्द बुनी गई है कहानी
फिल्म में जाह्नवी ने मिली का किरदार निभाया है, जो अपने पिता (मनोज पाहवा) के साथ रहती है। वह अपने पिता को छोड़कर पढ़ने के लिए कनाडा जाती है।
इसके अगले हिस्से में मिली को एक स्थानीय फूड जॉइंट में काम करते हुए दिखाया गया है।
कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब वह गुम हो जाती है। वह एक फ्रीजर में फंसी हुई दिखी।
अब फिल्म देखने पर पता चलेगा कि मिली मुश्किल परिस्थिति से कैसे निकलती है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (रिव्यू)
आंखों में आंसू, डर और बेचैनी लिए मिली के रूप में जाह्नवी का अंदाज लोगों को पसंद आया। इसमें अभिनेता सनी कौशल की छोटी-सी झलक दिखी। ट्रेलर देखने से यह एक सर्वाइवर ड्रामा फिल्म लगती है।
ऑरिजनल फिल्म
'हेलेन' की हिंदी रीमेक है यह फिल्म
जाह्नवी के पिता बोनी कपूर ने इस फिल्म का निर्माण किया है। यह एक थ्रिलर फिल्म है, जिसके निर्देशन की बागडोर मथुकुट्टी जेवियर ने संभाली है।
फिल्म की शूटिंग पिछले साल अगस्त में शुरू हुई थी। यह मलयालम फिल्म 'हेलेन' की हिंदी रीमेक है।
खबरों की मानें तो इस फिल्म में जाह्नवी नर्स की भूमिका में नजर आएंगी। हाल में इस फिल्म का पोस्टर जारी हुआ था, जिसे लोगों ने पसंद किया था।
सहमति
मनोज पाहवा ने स्क्रिप्ट सुनते ही फिल्म के भर दी थी हामी
फिल्म के कलाकार मनोज को इसकी स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई थी। कहा जाता है कि जब मनोज को इसकी स्क्रिप्ट सुनाई गई, तो काफी कम समय में उन्होंने फिल्म के लिए अपनी हामी भर दी।
रिपोर्ट्स के अनुसार, बोनी और मनोज के बीच अच्छे रिश्ते हैं। दोनों एक-दूसरे को 2009 में आई फिल्म 'वॉन्टेड' से जानते हैं।
ऐसे में मनोज, जाह्नवी के साथ भी काम करने का मौका नहीं छोड़ना चाहते थे।
जानकारी
इन फिल्मों से होगी 'मिली' की भिड़ंत
'मिली' की भिड़ंत दो बड़ी फिल्मों से होने वाली है। 4 नवंबर को ही अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा की 'डबल XL' और कैटरीना कैफ की फिल्म 'फोन भूत' सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
वर्कफ्रंट
जाह्नवी के खाते से जुड़ी हैं ये फिल्में
जाह्नवी साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा के साथ 'जन गण मन' में दिखेंगी।
जाह्नवी की एक फिल्म 'तख्त' है, जिसका निर्देशन करण जौहर करेंगे। करण की एक और फिल्म 'दोस्ताना 2' के साथ जाह्नवी का नाम जुड़ा हुआ है।
'मिस्टर एंड मिसेज माही' में जाह्नवी अपने अभिनय का रंग दिखाएंगी।
शशांक खेतान के निर्देशन में बन रही 'रणभूमि' में भी जाह्नवी नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन नजर आने वाले हैं।