Page Loader
जाह्ववी कपूर हैं करोड़ों की संपत्ति की मालकिन, महंगी गाड़ियों का भी रखती हैं शौक
जाह्ववी कपूर हैं करोड़ों की मालकिन (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@janhvikapoor)

जाह्ववी कपूर हैं करोड़ों की संपत्ति की मालकिन, महंगी गाड़ियों का भी रखती हैं शौक

Mar 06, 2024
10:46 am

क्या है खबर?

फिल्ममेकर बोनी कपूर और दिवगंत अभिनेत्री श्रीदेवी के बेटी जाह्नवी कपूर भारतीय सिनेमा की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं। बहुत ही कम समय में उन्होंने इंडस्ट्री में ऊंचा मुकाम हासिल किया। जाह्नवी ने 2018 में फिल्म 'धड़क' से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था, जिसके बाद वह 'गुंजन सक्सैना' और 'रूही' जैसी फिल्मों में नजर आईं। 6 मार्च को जाह्ववी अपना 27वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर हम आपको उनकी संपत्ति के बारे में बताएंगे।

संपत्ति

एक फिल्म के लिए लेती हैं इतने करोड़ 

जाह्ववी का जन्म 6 मार्च, 1997 को मुंबई में हुआ था। उन्हें बॉलीवुड में कदम रखे अभी करीब 6 साल हुए हैं, लेकिन कुछ वर्षों में ही उन्होंने खुद के दम पर करोड़ों की संपत्ति बना ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जाह्ववी 58 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं। फिल्मों के अलावा जाह्ववी विज्ञापनों, स्टेज परफॉर्मेंसेस और मॉडलिंग से भी मोटी कमाई करती हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, जान्हवी एक फिल्म के लिए 5 करोड़ रुपये तक लेती हैं।

कार कलेक्शन 

जुहू में है आलीशान घर 

जाह्ववी ने हाल ही में जुहू में एक घर खरीदा है, जिसकी कीमत 39 करोड़ रुपये है। उनका यह घर सी-फेसिंग है। उनको महंगी गाड़ियों की भी शौक है। अभिनेत्री के पास मर्सिडीज मेबैक (2.2 करोड़ रुपये), मर्सिडीज S-क्लास (1.4 करोड़ रुपये), मर्सिडीज GLE (77 लाख रुपये) और BMW X5 (90 लाख रुपये) जैसी गाड़ियां हैं। जाह्ववी आने वाले दिनों में एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आएंगी, जिनमें 'मिस्टर और मिसेज माही', 'देवरा' और 'RC16' शामिल हैं।