
बिग बॉस 16: सलमान के साथ मस्ती करती दिखीं जाह्नवी कपूर, साजिद खान की लगी क्लास
क्या है खबर?
'बिग बॉस 16' कलर्स टीवी पर जारी है। हर सीजन की तरह इस बार भी शो में प्रतिभागियों के बीच तरह-तरह के तमाशे देखने को मिल रहे हैं।
पूरे हफ्ते दर्शक प्रतिभागियों के कारनामे देखते हैं और उन्हें वीकेंड का खासा इंतजार रहता है।
वीकेंड सलमान खान घरवालों की क्लास लगाते हैं, वहीं शो पर आने वाले सिलेब्रिटी मेहमानों का भी दर्शकों को इंतजार रहता है।
'बिग बॉस' में इस हफ्ते जाह्नवी कपूर, सलमान के साथ मस्ती करती दिखीं।
शुक्रवार का वार
'बिग बॉस' में पहुंचे जाह्नवी कपूर और सनी कौशल
इस बार शुक्रवार का वार में फिल्म 'मिली' के प्रमोशन के लिए जाह्नवी कपूर और सनी कौशल पहुंचे थे।
दोनों ने मंच पर सलमान के साथ खूब मस्ती की और रोचक गेम्स खेले। इस दौरान जाह्नवी, अब्दु रोजिक और अर्चना की मिमिक्री करती दिखीं। वहीं सनी कौशल ने एमसी स्टैन की नकल उतारी।
इसके बाद दोनों घर के अंदर जाकर प्रतिभागियों से भी मिले। घर में जाह्नवी गोरी नगोरी के साथ थिरकती भी दिखीं।
फटकार
सलमान ने साजिद को कहा 'दोगला'
कलर्स ने शनिवार का वार का प्रोमो जारी किया है। इस प्रोमो की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है।
प्रोमो में सलमान, साजिद खान की क्लास लेते हुए नजर आ रहे हैं। वह साजिद के दोगला होने की बात कह रहे हैं।
सलमान ने साजिद को कहा कि वह खुद ही खुद को निकाले जाने की वजहें दे रहे हैं।
साजिद घर के किसी भी मुद्दे में खुलकर राय नहीं रखते, इसके लिए सलमान ने उनको खरी-खरी सुनाई।
विवाद
साजिद को शो से निकालने की होती रही है मांग
शो के इस प्रोमो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। साजिद की क्लास लेने के लिए लोग सलमान की तारीफ कर रहे हैं।
बता दें साजिद पहले से ही आलोचनाओं में हैं। दरअसल, 2018 में कई महिलाओं ने साजिद पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे। ऐसे में उन्हें शो में लेने के लिए 'बिग बॉस' की काफी आलोचना हुई।
आम लोगों से लेकर लोकप्रिय हस्तियों ने साजिद को शो से निकालने की मांग की थी।
बिग बॉस 16
इन प्रतिभागियों की वजह से चर्चा में है 'बिग बॉस'
'बिग बॉस 16' 1 अक्टूबर से कलर्स पर प्रसारित हो रहा है। शो के प्रतिभागियो ने अपने मनोरंजन से दर्शकों को बांधा हुआ है।
तजाकिस्तानी गायक अब्दु रोजिक दर्शकों के चहेते प्रतिभागी हैं। वहीं अर्चना गौतम अपने गरम मिजाज के कारण चर्चा में रहती हैं।
शो में टीना दत्ता और शालीन भनौट की नजदीकियां भी सुर्खियां बटोर रही हैं।
अब तक शो के दो प्रतिभागी, श्रीजिता डे और मान्या सिंह का एलिमिनेशन हो चुका है।
पोल