'बिग बॉस 16' से हुआ दूसरा एलिमिनेशन, मान्या सिंह हुईं घर से बेघर
क्या है खबर?
टीवी पर 'बिग बॉस 16' का शो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। अब दिवाली के मौके पर इस शो का दूसरा एलिमिनेशन हो गया है। अभिनेत्री मान्या सिंह शो से बाहर हो गई हैं।
उनके शो से अचानक चले जाने से उनके फैंस को मायूसी जरूर होगी। वह काफी अच्छा गेम खेल रही थीं।
शो से बाहर करने के लिए मान्या समेत तीन लोगों को नॉमिनेट किया गया था।
नॉमिनेशन
एलिमिनेशन के लिए इन प्रतिभागियों को किया गया था नॉमिनेट
इस बार अभिनेता सलमान खान की गैर-मौजूदगी में फिल्ममेकर करण जौहर ने वीकेंड का वार एपिसोड होस्ट किया। उन्होंने ही मान्या के एलिमिनेशन का ऐलान किया है।
मान्या के अलावा घर से बाहर करने के लिए शालीन भनोट और सुंबुल तौकीर को नॉमिनेट किया गया था।
इन तीनों में से मान्या को ही सबसे कम वोट मिले, जिसके बाद उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
प्रतिक्रिया
नॉमिनेशन के दौरान ही मान्या ने मान ली थी हार
बता दें कि मान्या ने नॉमिनेशन के दौरान ही हार मान ली थी। नॉमिनेशन के समय उन्होंने बताया था कि इस हफ्ते वह 'बिग बॉस' के घर से बाहर हो जाएंगी।
मान्या की खामी यह रही कि वह शो में किसी को अच्छा दोस्त नहीं बना पाईं। अगर कोई उनकी मदद करना चाहता था, तो वह मदद लेना नहीं चाहती थीं।
शो का कॉन्सेप्ट यह है कि अगर घर में झगड़े होते हैं, तो दोस्त भी बनाए जाने चाहिए।
कबूलनामा
गौतम सिंह विग को पसंद करती हैं मान्या
पुराने एपिसोड में मान्या ने बताया था कि वह प्रतिभागी गौतम सिंह विग को पसंद करती हैं। हालांकि, उन्होंने कहा था कि वह अभिनेता से कुछ नहीं कहना चाहेंगी।
उन्होंने निमृत कौर अहलूवालिया से यह किस्सा शेयर करते हुए बताया था, "गौतम को सौंदर्या पसंद करती हैं, लेकिन मैं खुद भी गौतम को बहुत पसंद करती हूं। किसी को भी मैंने ये बात नहीं बताई, क्योंकि सबको ऐसा ना लगने लगे कि मैं सौंदर्या से जल रही हूं।"
संघर्ष
संघर्ष में बीता मान्या सिंह का जीवन
मान्या की बात करें तो वह 2020 में 'फेमिना मिस इंडिया रनर-अप' रही थीं। वह उत्तर प्रदेश की देवरिया की रहने वाली हैं। उनका जीवन बेहद गरीबी में बीता है।
उनके पिता ने रिक्शा चलाकर उनकी परवरिश की थी। उनकी मां मुंबई में टेलर की दुकान चलाती हैं।
एक इंटरव्यू में मान्या ने कहा था, "अगर मेरे माता-पिता ने मेरे पंख काट दिए होते, मुझे आगे बढ़ने का हौसला ना देते, तो शायद आज मैं यहां तक नहीं पहुंच पाती।"
जानकारी
शो से बाहर होने वाली पहली प्रतिभागी थीं श्रीजिता डे
'बिग बॉस 16' के घर से बाहर होने वाली पहली प्रतिभागी श्रीजिता डे थीं। हालांकि, उनके एलिमिनेशन पर फैंस ने सोशल मीडिया पर नाराजगी भी जाहिर की थी। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी शो में वाइल्ड कार्ड के जरिए एंट्री हो सकती है।