जैकलीन फर्नांडिस ने की थी भारत से भागने और सबूत मिटाने की कोशिश- ED
क्या है खबर?
200 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले में शनिवार को कोर्ट ने अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस की अंतरिम जमानत को 10 नवंबर तक बढ़ा दी।
इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को कोर्ट को बताया कि जैकलीन ने जांच के दौरान भारत छोड़कर भागने की कोशिश की थी।
उन पर सबूत मिटाने की कोशिश करने का आरोप भी मढ़ा गया है।
बता दें कि जांच एजेंसी नहीं चाहती कि मामले में जैकलीन को नियमित जमानत मिले।
रिपोर्ट
लुकआउट सर्कुलर के चलते देश नहीं छोड़ पाईं जैकलीन
PTI के अनुसार, ED ने कहा कि जैकलीन भारत छोड़कर विदेश भागना चाहती थीं, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सकीं, क्योंकि उनके नाम पर लुकआउट सर्कुलर नोटिस जारी हो चुका था।
एजेंसी ने आगे बताया कि जैकलीन ने जांच के दौरान अपने मोबाइल फोन से डाटा हटाकर सबूतों के साथ छेड़छाड़ की थी।
ED का कहना है कि अभिनेत्री जैकलीन ने मामले की जांच में सहयोग नहीं किया है।
जवाब
जैकलीन के वकील प्रशांत पाटिल ने किया आरोपों को खारिज
इसी बीच जैकलीन के वकील प्रशांत पाटिल ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है। उन्होंने बताया कि उनके मुवक्किल ने हमेशा जांच एजेंसियों के साथ सहयोग किया।
उनका कहना है कि जैकलीन को जब भी तलब किया गया, वह हाजिर हुईं।
उन्होंने अपने बयान में कहा, "जैकलीन ने अपनी क्षमता के अनुसार सारी जानकारी ED को सौंप दी है।"
बता दें कि इस मामले में ED अभिनेत्री के साथ कई बार पूछताछ कर चुकी है।
अगली सुनवाई
10 नवंबर को होगी जैकलीन की जमानत पर अगली सुनवाई
जैकलीन की जमानत और अन्य लंबित आवेदनों पर अब कोर्ट 10 नवंबर को सुनवाई करेगा।
शनिवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने ED को सभी पक्षों को चार्जशीट और अन्य जरूरी दस्तावेज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
इससे पहले कोर्ट ने जैकलीन को 22 अक्टूबर, 2022 तक के लिए 50,000 रुपये के मुचलके पर अंतरिम जमानत दी थी।
अगर उनकी अंतरिम जमानत की तारीख नहीं बढ़ती, तो उनके लिए मुश्किलें बढ़ सकती थीं।
मामला
सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा है यह धोखाधड़ी का मामला
यह मामला सुकेश चंद्रशेखर द्वारा तिहाड़ जेल के अंदर से रंगदारी वसूलने से जुड़ा है। सुकेश पर पैसों की धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ था।
मामला करोड़ों की जबरन वसूली के रैकेट से जुड़ा है। सुकेश इस रैकेट का संचालन करता था। उसने देश के नामी-गिरामी हस्तियों को अपना शिकार बनाया है।
उस पर रैनबैक्सी के पूर्व मालिक की पत्नी अदिति से करीब 215 करोड़ रुपये वसूलने का आरोप है। उसके खिलाफ देशभर में 20 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
गिफ्ट्स
सुकेश से जैकलीन ने लिए मंहगे गिफ्ट्स
रिपोर्ट्स के अनुसार, जैकलीन ने माना है कि सुकेश ने उन्हें पांच घड़ियां, 20 गहने, 65 जोड़ी जूते, 47 ड्रेस, 32 बैग, 9 पेंटिंग और वर्साचे का एक क्रॉकरी सेट गिफ्ट किया था।
जैकलीन पर आरोप है कि उन्हें सुकेश की जालसाजी के बारे में पता था फिर भी उन्होंने उससे महंगे तोहफे लिए।
इससे पहले हुई पूछताछ में सुकेश ने जैकलीन के साथ रिलेशनशिप कबूला था, जबकि जैकलीन ने इससे इनकार कर दिया था।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
जैकलीन के अलावा सुकेश के साथ कई अभिनेत्रियों की नजदीकियां सामने आ चुकी हैं। सुकेश मामले में अभिनेत्री निक्की तंबोली और चाहत खन्ना का नाम भी जुड़ चुका है। ED ने अभिनेत्री नोरा फतेही से भी इस मामले में कई बार पूछताछ की है।