
जैकलीन फर्नांडिस पर टूटा दुखों का पहाड़, अभिनेत्री के सिर से हटा मां का साया
क्या है खबर?
बॉलीवुड इंडस्ट्री अभी दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार के निधन से उबरी नहीं थी कि अब एक और बुरी खबर ने इंडस्ट्री को गमगीन कर दिया है।
दरअसल, जैकलीन फर्नांडिस की मां किम फर्नांडिस ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। उन्होंने 6 अप्रैल को अंतिम सांस ली।
उनकी मां पिछले कुछ हफ्तों से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही थीं। उन्हें कुछ दिन पहले ही हार्ट स्ट्रोक के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
दुखद
मां को कुछ हफ्ते पहले पड़ा था दिल का दौरा
जैकलीन साए की तरह अपनी मां के साथ ही रहीं। कुछ हफ्ते पहले ही जैकलीन की मां को दिल का दौरा पड़ने की खबर सामने आई थी।
जैकलीन के प्रशंसकों को उम्मीद थी कि उनकी मां बीमारी से जंग जीत लेंगी और ठीक होकर वापस घर लौटेंगी, लेकिन आज ये दुखद खबर सामने आ गई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग इस मुश्किल घड़ी में जैकलीन की हिम्मत बढ़ा रहे हैं और उनकी मां को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
मुश्किल वक्त
मुश्किल वक्त में मां के साथ मौजूद रहीं जैकलीन
जैकलीन ने मुश्किल वक्त मे अपनी मां के साथ रहने का फैसला लिया था। इसके चलते उन्होंने IPL के एक कार्यक्रम से किनारा कर लिया था।
जैकलीन गुवाहटी में हुए एक कार्यक्रम में परफॉर्म करने वाली थीं, लेकिन मां की अचानक बिगड़ी हालत को देखकर उन्होंने अपना फैसला बदल लिया।
गुवाहटी में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच होना था। इससे पहले जैकलीन की परफॉर्मेंस थी। बाद में उनकी जगह सारा अली खान ने परफॉर्मेंस दी थी।
लगाव
अपनी मां के बेहद करीब थीं जैकलीन
जैकलीन अपनी मां के बेहद करीब थीं। उन्हें कई बार अपनी मां से मिलने अस्पताल जाते देखा गया। उनके साथ फिल्म किक में काम कर चुके सलमान खान भी उनकी मां का हाल लेने अस्पताल पहुंचे थे।
अभी तक जैकलीन ने अपनी मां के निधन से जुड़ा कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
जानकारी के मुताबिक, अंतिम संस्कार और बाकी रस्में निजी रूप से उनके करीबी दोस्तों और परिवारवालों की मौजूदगी में की जाएंगी।
आगामी फिल्में
जैकलीन की आने वाली फिल्में
काम के मोर्चे पर बात करें तो जैकलीन को आखिरी बार फिल्म 'फतेह' में देखा गया था। इस साल जनवरी में यह फिल्म रिलीज हुई थी।
खबरें हैं कि वह 'हाउसफुल 5' में भी एक अहम भूमिका निभाएंगी। चर्चा थी कि अक्षय कुमार के कहने पर उन्हें इस फिल्म में लिया गया है।
जैकलीन फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी। कुछ समय पहले उनके 'किक 2' से जुड़ने की खबरें भी सामने आई थीं।