Page Loader
मनोज कुमार के निधन पर गमगीन हुआ बॉलीवुड, अक्षय कुमार समेत सितारों ने यूं दी श्रद्धांजलि
मनोज कुमार के निधन पर गमगीन हुआ बॉलीवुड

मनोज कुमार के निधन पर गमगीन हुआ बॉलीवुड, अक्षय कुमार समेत सितारों ने यूं दी श्रद्धांजलि

Apr 04, 2025
11:38 am

क्या है खबर?

भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता, निर्देशक और पटकथा लेखक मनोज कुमार उर्फ भारत कुमार का निधन हो गया है। 87 साल की आयु में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। अभिनेता ने आज यानी 4 अप्रैल को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में आखिरी सांस ली। मनोज के निधन से हर कोई गमगीन है। बॉलीवुड में भी मातम पसर गया है। फिल्मी दुनिया से जुड़े कई सितारों ने उनके निधन पर शो व्यक्त किया है।

दुखद

मैं उनसे सीखता हुआ बड़ा हुआ- अक्षय 

अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर मनोज की तस्वीर साझा की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मैं उनसे सीखता हुआ बड़ा हुआ कि हमारे देश के लिए प्यार और गर्व से बढ़कर कोई भावना नहीं है।' उन्होंने आगे लिखा, 'अगर हम अभिनेता इस भावना को दिखाने में आगे नहीं आएंगे, तो कौन करेगा? सबसे अच्छे इंसान और हमार इंडस्ट्री का सबसे बड़ा धन हमारे बीच नहीं रहा। RIP मनोज सर। ओम शांति।'

ट्विटर पोस्ट

नम हुईं अक्षय कुमार की आंखें

श्रद्धांजलि

मनोज बाजपेयी ने साझा की तस्वीर

दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी ने लिखा, 'मनोज कुमार साहब के निधन से हिंदी सिनेमा के एक स्तंभ को विदाई मिली है। उनकी कला ने भारत की भावना को शानदार तरीके से व्यक्त किया। उनके परिवार और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति गहरी संवेदना।' इसके साथ उन्होंने सोशल मीडिया पर मनोज की एक तस्वीर साझा की है। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मनोज के निधन पर दुख जताया है और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

ट्विटर पोस्ट

मनोज बाजपेयी ने जताया दुख

अग्निहोत्री 

देशभक्त कभी नहीं मरते- अग्निहोत्री

जाने-माने निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने लिखा, 'भारत के पहले सच्चे और समर्पित फिल्म निर्माता, दादा साहब फाल्के पुरस्कार विजेता मनोज कुमार आज सबको छोड़कर चले गए। वो एक सच्चे देशभक्त, दूरदर्शी निर्देशक थे, जिन्होंने गीतों को सिर्फ मनोरंजन तक सीमित नहीं रखा बल्कि उससे जुड़ाव भी महसूस कराया। अभिनेता ने देशभक्ति को बिना किसी शोर शराबे के सिनेमा की दुनिया में ला दिया। देशभक्त और उनके जैसे कलाकार कभी नहीं मरते। वे रह जाते हैं स्मृति में, धड़कन में।'

ट्विटर पोस्ट

अग्निहोत्री ने साझा की तस्वीर

पोस्ट

मधुर भंडारकर ने भी दी श्रद्धांजलि

फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने लिखा, 'मैं महान अभिनेता और फिल्म निर्माता मनोज कुमार सर के निधन से दुखी हूं। मुझे कई मौकों पर उनसे बातचीत करने का सौभाग्य मिला और वह वास्तव में भारतीय सिनेमा के प्रतीक थे। उनकी कहानियों और उनकी फिल्मों में गानों के फिल्मांकन ने राष्ट्रीय गौरव को प्रेरित किया और पीढ़ियों तक गूंजता रहेगा। उनके परिवार के सदस्यों और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। ओम शांति।'

ट्विटर पोस्ट

मनोज मुंतशिर भी हुए भावुक