Page Loader
200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नांडिस को मिली अंतरिम जमानत
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन को मिली अंतरिम जमानत

200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नांडिस को मिली अंतरिम जमानत

Sep 26, 2022
11:17 am

क्या है खबर?

धोखाधड़ी और 200 करोड़ रुपये के जबरन वसूली मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस काफी समय से चर्चा में चल रही हैं। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें कई भार समन भी भेजा। ED के अधिकारियों ने अभिनेत्री के साथ कई बार पूछताछ की। अब इस मामले में जैकलीन को अंतरिम जमानत मिल गई है। इस केस के सिलसिले में जैकलीन आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुई थीं।

रिपोर्ट

कोर्ट ने 50,000 रुपये के मुचलके पर दी जैकलीन को जमानत

इंडिया टुडे के अनुसार, दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने जैकलीन को 50,000 रुपये के मुचलके पर अंतरिम जमानत दी है। खबरों की मानें तो जैकलीन आज सुबह 10 बजे कोर्ट में पेश हुई थीं। इसके बाद उनके वकील ने जमानत की याचिका कोर्ट के समक्ष रखी। कहा जा रहा है कि अभिनेत्री के अनुरोध करने पर कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी। एडिशनल सेशन जज शैलेंद्र मलिक ने इस जमानत याचिका पर अपनी मुहर लगाई।

अगली सुनवाई

अब 22 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई

आजतक के अनुसार, जज शैलेंद्र ने जमानत याचिका पर ED से जवाब मांगा है। जब तक जवाब नहीं आ जाता, तब तक अभिनेत्री की रेगुलर बेल की याचिका कोर्ट में लंबित रहेगी। यही वजह है कि कोर्ट ने तत्काल राहत देते हुए जैकलीन को अंतरिम जमानत दी है। जैकलीन को चार्जशीट की कॉफी भी सौंप दी गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो अब इस मामले की अगली सुनवाई 22 अक्टूबर को होगी।

मामला

ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा है इस केस का तार

यह मामला तिहाड़ जेल के अंदर से रंगदारी वसूलने वाले आरोपी सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा हुआ है, जिस पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया था। मामला कथित रूप से करोड़ों की जबरन वसूली के रैकेट से जुड़ा है। इस रैकेट का संचालन सुकेश करता था। वह निर्वाचन आयोग से जुड़े रिश्वत मामले में भी आरोपी है। उसने देश के नामी-गिरामी हस्तियों को अपना शिकार बनाया है। उसके खिलाफ देशभर में 20 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।

अफेयर

सुकेश से अफेयर की खबरों के बाद जैकलीन पर कसा शिकंजा

अप्रैल में ED ने जैकलीन पर कार्रवाई की थी। खबरों की मानें तो एजेंसी ने इस मामले में जैकलीन की 7.27 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी। रिपोर्ट्स में बताया गया था कि सुकेश ने जैकलीन को जबरन वसूली के पैसों का इस्तेमाल कर 5.71 करोड़ रुपये के तोहफे दिए थे। जैकलीन और सुकेश के अफेयर की खबरें भी सामने आई थीं। जैकलीन ने ऐसी खबरों से इनकार किया था, लेकिन सुकेश ने अफेयर की बात कबूली थी।

न्यूजबाइट्स प्लस

सुकेश मामले में इन अभिनेत्रियों का नाम आ चुका है सामने

जैकलीन के अलावा सुकेश के साथ कई अभिनेत्रियों की नजदीकियां सामने आ चुकी हैं। सुकेश मामले में अभिनेत्री निक्की तंबोली और चाहत खन्ना का नाम भी जुड़ चुका है। आरोप है कि इन दोनों ने 2018 में तिहाड़ जेल में सुकेश से मुलाकात की थी। सुकेश ने उन्हें भी मंहगे उपहार दिए थे। ED ने नोरा फतेही से इस मामले में कई बार पूछताछ की है। ऐसा आरोप है कि उन्होंने भी सुकेश से करोड़ों रुपये के तोहफे लिए थे।