Page Loader
अभिनेता जैकी भगनानी समेत नौ लोगों पर लगा रेप और छेड़छाड़ का आरोप, मामला दर्ज

अभिनेता जैकी भगनानी समेत नौ लोगों पर लगा रेप और छेड़छाड़ का आरोप, मामला दर्ज

Jun 01, 2021
10:55 am

क्या है खबर?

बॉलीवुड में एक बार फिर #MeToo आंदोलन की गूंज सुनाई दे रही है। एक पूर्व मॉडल और गीतकार ने बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियों पर रेप और उत्पीड़न का आरोप लगाया है। हैरानी की बात यह है कि इसमें अभिनेता और निर्माता जैकी भगनानी, बॉलीवुड के मशहूर फोटोग्राफर कॉल्सटन जूलियन व टी-सीरीज के किशन कुमार का नाम भी शामिल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन की जा रही है। आइए पूरी खबर जानते हैं।

इल्जाम

मॉडल ने जैकी भगनानी पर लगाया यह आरोप

FIR में बाकी नाम निखिल कामत, शील गुप्ता, टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी क्वान के सह-संस्थापक अनिर्बान दास ब्लाह, अजीत ठाकुर, कंगना रनौत की फिल्म 'थलाइवी' के निर्माता विष्णु वर्धन इंदुरी और गुरुज्योत सिंह के हैं। दर्ज की गई शिकायत में 28 साल की मॉडल का आरोप है कि 2014 से 2018 तक कई मौकों पर उसका उत्पीड़न किया गया। एक्टर जैकी भगनानी पर आरोप है कि उन्होंने बांद्रा में मॉडल का शोषण किया।

शिकायत

फोटोग्राफर कॉल्स्टन जूलियन ने कई बार किया मॉडल का रेप

छेड़छाड़ की शिकायत के साथ FIR में भी यह भी स्पष्ट किया गया है कि कॉल्सटन ने 2014 से 2018 के बीच कई बार मॉडल का रेप किया। मॉडल का कहना है कि मुंबई में वह एक्टिंग के लिए आई थी। फिल्मों में रोल दिलाने के नाम पर उसका शारीरिक उत्पीड़न किया गया। इसकी वजह से उसे मानसिक आघात भी पहुंचा है। कॉल्सटन ने आरोपों को गलत बताते हुए मॉडल के खिलाफ मानहानि का केस करने की धमकी दी है।

जानकारी

18 मई को दर्ज हुआ था पीड़िता का बयान

पीड़िता ने 18 मई को अपना बयान दर्ज कराया और 26 मई को FIR दर्ज की गई। मामला बांद्रा के जोन-9 के DCP के अधिकार क्षेत्र में भेज दिया गया है। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि कथित रेप और उत्पीड़न की ज्यादातर घटनाएं 2012 से 2019 के बीच बांद्रा में ही हुईं। पीड़िता का सवाल है कि जब वह आरोपियों के खिलाफ सभी तरह के सबूत जमा कर चुकी है, फिर उनकी गिरफ्तारी में देरी क्यों हो रही है?

डाटा

जल्द ही मामले में आरोपियों से होगी पूछताछ

एक सीनियर IPS अधिकारी ने बताया कि उन्होंने सभी आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 378 (N), 354 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच हो रही है और वे निश्चित रूप से जल्द ही आरोपी से पूछताछ करेंगे।

मुआयना

फिलहाल भारत में नहीं हैं जैकी भगनानी

शिकायतकर्ता के साथ एक महिला अधिकारी मुंबई की उन जगहों का मुआयना कर चुकी है, जहां कथिततौर पर उसके साथ इन घटनाओं को अंजाम दिया गया था। जब वे फोटोग्राफर कॉल्सटन के बांद्रा स्थित घर पहुंचे तो वहां ताला लटका हुआ था और उसकी कार भी वहां नहीं थी। महिला का कहना है कि वह अंडरग्राउंड हो गया है। दूसरी ओर जैकी भगनानी फिलहाल भारत में नहीं हैं। बताया जा रहा है कि वह सितंबर में विदेश से मुंबई लौटेंगे।

परिचय

निर्माता वासु भगनानी के बेटे हैं जैकी

जैकी भगनानी बॉलीवुड के जाने-माने निर्माता वासु भगनानी के बेटे हैं। जैकी ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत 2009 में आई फिल्म 'कल किसने देखा' से की थी। फिल्म फ्लॉप हुई ,लेकिन जैकी बॉलीवुड में अपनी राह बनाने आगे बढ़ते रहे। वह 'रंगरेज', 'यंगिस्तान' और 'वेलकम टू कराची' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। बतौर प्रोड्यूसर वह फिल्हाल अक्षय कुमार की 'बेल बॉटम' का निर्माण कर रहे हैं।

अभियान

बॉलीवुड में तनुश्री दत्ता ने की थी #MeToo की शुरुआत

गौरतलब है कि बॉलीवुड में #MeToo अभियान की शुरुआत तनुश्री दत्ता ने की थी, जब उन्होंने सामने आकर नाना पाटेकर के खिलाफ बोला था। तनुश्री ने इंटरव्यू में बताया था कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने डांस करने के दौरान उनका उत्पीड़न किया था। इसके बाद #MeToo अभियान को मजबूती मिली और काफी लड़कियों ने सामने आकर बताया कि किस तरह बॉलीवुड की नामी हस्तियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया।