
कंगना रनौत की फिल्म 'थलाइवी' का ट्रेलर रिलीज, जबरदस्त अंदाज में दिखीं अभिनेत्री
क्या है खबर?
कंगना रनौत इस साल अपनी आगामी फिल्म 'थलाइवी' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। आज कंगना के जन्मदिन के मौके पर इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।
फिल्म में कंगना को तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता के किरदार में देखा जाएगा। जारी किए गए ट्रेलर के करीब तीन मिनट के वीडियो क्लिप में 34 वर्षीया कंगना का अंदाज बिल्कुल अलग नजर आया।
इसमें वह दिवंगत जयललिता की भूमिका में फिट बैठ रही हैं।
ट्रेलर
ट्रेलर की शुरुआत में दिखाया गया है जयललिता का संघर्ष
ट्रेलर की शुरुआत 'जया' के नाम से होती है और अगले कुछ सेकेंड में जया के संघर्ष के बारे में दिखाया जाता है।
ट्रेलर में एक व्यक्ति कहता है, "वो फिल्म वाली हमें बताएगी कि राजनीति कैसे की जाती है। ये मर्दों की दुनिया है और हम एक औरत को आगे करके खड़े हैं।"
इसके बाद ट्रेलर में अभिनेता MGR और AIADMK के संस्थापक के साथ जया के फिल्मी सफर को दिखाया जाता है। MGR तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री थे।
जानकारी
ट्रेलर में कंगना को पॉलिटिक्स जॉइन करने की सलाह देते दिखे MGR
ट्रेलर में MGR जया को राजनीति में प्रवेश करने की सलाह देते हैं।
MGR जया को कहते हैं, "अम्मू मैं चाहता हूं कि तुम पॉलिटिक्स जॉइन कर लो। अगर तुम जनता को प्यार दोगी तो वो भी प्यार देंगे।"
ट्रेलर के अगले भाग में एक व्यक्ति जया को नसीहत देता है कि ज्यादा फंख फैलाओगी तो मूर्ख बनकर रहोगी। इसके जवाब में कंगना कहती हैं कि अभी तो सिर्फ फंख फैलाए हैं, उडान भरना अभी बाकी है।
सूचना
ट्रेलर में देखने को मिला कंगना का शानदार डायलॉग डिलिवरी
ट्रेलर में कंगना का शानदार डायलॉग डिलिवरी देखने को मिला। फिल्म के निर्माताओं ने जयललिता के जीवन और राजनीति के हर एक भाग को फिल्माने की कोशिश की है।
1989 में जयललिता पहली महिला थीं, जिन्हें तमिलनाडु की विधानसभा में विपक्ष की नेता बनने का मौका मिला।
इसमें उस किस्से का भी जिक्र किया गया है, जब DMK के सदस्यों ने जयललिता पर हमला किया था। ट्रेलर में दिखाया गया है कि इस घटना को जयललिता अपना अपमान मानती हैं।
जानकारी
23 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म 'थलाइवी'
यह फिल्म 23 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। एएल विजय के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को हिन्दी के अलावा तमिल, तेलुगू, बंगाली, भोजपुरी, इंग्लिश और मराठी जैसी कई अन्य भाषाओं में भी रिलीज किया जा सकता है।
इस फिल्म की पटकथा केवी विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी है।
फिल्म में MGR की भूमिका में अभिनेता अरविंद स्वामी, एम करुणानिधि के किरदार में प्रकाश राज और जयललिता की मां संध्या के किरदार में भाग्यश्री को देखा जाएगा।