Page Loader
क्या ठंडे बस्ते में चली गई टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'स्क्रू ढीला'?
ठंडे बस्ते में गई टाइगर की 'स्क्रू ढीला' (फोटो: इंस्टाग्राम/@tigerjackieshroff)

क्या ठंडे बस्ते में चली गई टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'स्क्रू ढीला'?

Aug 21, 2022
05:07 pm

क्या है खबर?

टाइगर श्रॉफ आखिरी बार 'हीरोपंती 2' में बड़े पर्दे पर दिखे थे। अफसोस की बात यह है फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। अब उनके प्रशंसकों के लिए एक और दिल तोड़ने वाली खबर सामने आ रही है। ऐसी चर्चा है कि उनकी फिल्म 'स्क्रू ढीला' को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। हाल में इस फिल्म की घोषणा हुई थी। इसका निर्माण करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस कर रही है। शशांक खेतान फिल्म के निर्देशक हैं।

रिपोर्ट

इन वजहों से फिल्म को पोस्टपोन करने का लिया गया फैसला

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, बड़े बजट और वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए मेकर्स ने 'स्क्रू ढीला' को ठंडे बस्ते में डालने का निर्णय लिया। एक सूत्र ने बताया, "करण और निर्देशक शशांक ने फिल्म को पोस्टपोन करने का फैसला किया है। इसके कई कारण थे। फिल्म बड़े पैमाने पर बनने वाली एक्शन एंटरटेनर है और इसका बजट 150 करोड़ रुपये छुएगा। टीजर को भी उत्साहजनक प्रतिक्रिया नहीं मिली, जिससे मेकर्स को काफी उम्मीदें थीं।"

परिस्थिति

मौजूदा परिस्थितियां भी बनी पोस्टपोन की वजह

सूत्र का कहना है कि टाइगर की 'हीरोपंती 2' बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई, जिससे मेकर्स को लगता है कि वह दर्शकों को आकर्षित करने में नाकामयाब होंगे। मौजूदा दौर में जिस तरह बॉक्स ऑफिस पर बाकी फिल्मों की दुगर्ति हो रही है, उससे भी मेकर्स फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं। हाल में आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' और अक्षय कुमार की 'रक्षा बंधन' असफल साबित हुई।

संभावना

बॉक्स ऑफिस का माहौल बेहतर होने पर शुरू होगा काम

सूत्र ने आगे बताया, "इन बातों को ध्यान में रखते हुए सभी हितधारकों ने महसूस किया कि इस फिल्म को अभी फ्लोर पर ले जाना समझदारी नहीं होगा। फिल्म को ठंडे बस्ते में नहीं डाला गया है।" कहा जा रहा है कि जब बॉक्स ऑफिस का माहौल बेहतर होगा, तो मेकर्स इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू करेंगे। हाल में सोशल मीडिया पर फिल्मों के साथ-साथ बॉलीवुड के बायकॉट की मांग भी देखने को मिली।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

यह निर्देशक शशांक की पहली फिल्म नहीं है, जिसे पोस्टपोन करना पड़ा। इससे पहले उनकी फिल्म 'रणभूमि' को भी ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था। इसमें वरुण धवन मुख्य भूमिका में दिखेंगे। उनकी 'योद्धा' को भी स्थगित कर दिया गया था।

जोड़ी

'स्क्रू ढीला' में टाइगर के साथ नजर आएंगी रश्मिका मंदाना

'स्क्रू ढीला' में टाइगर के साथ साउथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। फिल्म को भारत के अलावा यूरोप में भी शूट किया जाएगा। इसका पहला शेड्यूल यूरोप में शूट होना है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का नाम टाइगर के किरदार के स्वभाव पर आधारित है। यह एक मजाकिया किरदार है, इसलिए फिल्म का नाम भी इसी तरह का चुना गया है। टीम का कहना है कि यह फिल्म बेहतरीन एक्शन के साथ एक अच्छी कहानी भी कहेगी।