Page Loader
'स्क्रू ढीला' होगा टाइगर श्रॉफ और रश्मिका मंदाना की नई फिल्म का नाम
'स्क्रू ढीला' में नजर आएंगे टाइगर और रश्मिका

'स्क्रू ढीला' होगा टाइगर श्रॉफ और रश्मिका मंदाना की नई फिल्म का नाम

Jul 21, 2022
02:25 pm

क्या है खबर?

'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के बाद अभिनेता टाइगर श्रॉफ एक बार फिर से धर्मा प्रोडक्शन के साथ काम करने जा रहे हैं। इस नई फिल्म में टाइगर के साथ 'पुष्पा' फेम रश्मिका मंदाना होंगी। फिल्म का निर्देशन 'दुल्हनिया' सीरीज के निर्देशक शशांक खैतान करेंगे। खबर है कि यह फिल्म ऐक्शन एंटरटेनर होगी। सितंबर से इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है। अब धर्मा प्रोडक्शन ने शशांक की इस फिल्म के लिए दिलचस्प नाम तय किया है।

स्क्रू ढीला

टाइगर के अतरंगी किरदार पर रखा गया नाम

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार करण जौहर की इस फिल्म का नाम 'स्क्रू ढीला' होगा। रिपोर्ट के अनुसार यह नाम फिल्म में टाइगर के किरदार के स्वभाव पर आधारित है। यह एक मजाकिया किरदार है, इसलिए फिल्म का नाम भी इसी तरह का चुना गया है। टीम का कहना है कि यह फिल्म बेहतरीन ऐक्शन के साथ एक अच्छी कहानी भी कहेगी। टाइगर का किरदार ऐसा है जिसमें उन्हें भी बहुत कुछ एक्सप्लोर करने को मिलेगा।

शूटिंग

यूरोप में जल्द शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

फिल्म को अगले साल के मध्य में रिलीज करने की योजना है। वहीं इस साल सितंबर में फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी। इस फिल्म को भारत के अलावा यूरोप में भी शूट किया जाएगा। इसका पहला शेड्यूल यूरोप में शूट होना है। अभिनेत्री रश्मिका भी इस शेड्यूल का हिस्सा होंगी। शशांक अपनी फिल्म के लिए एक नई जोड़ी की तलाश कर रहे थे। हाल ही में टाइगर और रश्मिका एक विज्ञापन की शूटिंग करते देखे गए थे।

बॉलीवुड

इन बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आएंगी रश्मिका

इसके अलावा रश्मिका, सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म 'मिशन मजनू' में नजर आएंगी। इस फिल्म से वह बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं। यह फिल्म पहले इस साल जून में रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसकी रिलीज टल गई। फिलहाल इसकी नई रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। इसके अलावा रश्मिका रणबीर कपूर और अनिल कपूर स्टारर 'ऐनिमल' में भी नजर आएंगी। यह फिल्म अगले साल सितंबर में रिलीज होगी।

आगामी फिल्में

ये हैं टाइगर की आने वाली फिल्में

टाइगर पिछली बार 'हीरोपंती 2' में नजर आए थे। उनकी अगली फिल्म 'गणपत' इस साल दिसंबर में रिलीज होगी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने कैमियो किया है। टाइगर श्रॉफ अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां 2' में नजर आएंगे। 2019 की फिल्म 'वॉर' का सीक्वल बनने की भी चर्चा है। इस फिल्म में भी टाइगर नजर आ सकते हैं। 2019 में टाइगर और ऋतिक की यह फिल्म सुपरहिट रही थी।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

आने वाले समय में धर्मा प्रोडक्शन की कई फिल्में देखने को मिलेंगी। 'लाइगर' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। 'ब्रह्मास्त्र' भी चर्चा में है। रणवीर सिंह और आलिया भट्ट 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' शूट कर रहे हैं।