
क्या सलमान के लिए फिल्म लिख रहे हैं एसएस राजामौली?
क्या है खबर?
दिग्गज अभिनेता सलमान खान ने रविवार को अपनी फिल्म 'बजरंगी भाईजान 2' का ऐलान किया है।
दिलचस्प है कि सलमान ने मुंबई में 'RRR' के एक कार्यक्रम में प्रशंसकों के साथ यह खुशखबरी शेयर की है। इस मौके पर उनके साथ एसएस राजामौली भी मौजूद थे।
अब जानकारी सामने आ रही है कि राजामौली सलमान के लिए एक फिल्म की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं। सलमान और राजामौली जल्द किसी फिल्म के लिए हाथ मिला सकते हैं।
रिपोर्ट
काफी समय से राजामौली के साथ काम करना चाहते थे सलमान
इंडिया टुडे की रिपोर्ट की मानें तो निर्देशक राजामौली सलमान के लिए एक फिल्म की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं।
एक करीबी सूत्र ने कहा, "मनोरंजन जगत में फिल्म 'बाहुबली' और राजामौली द्वारा बनाई गई दुनिया ने सलमान को आश्चर्यचकित कर दिया है। वह 'RRR' के ट्रेलर से भी प्रभावित थे। यहां तक कि एक साथ काम करने के लिए उन्होंने काफी समय पहले निर्देशक राजामौली को भी अप्रोच किया था।"
सहमति
व्यस्त शेड्यूल के कारण नहीं बन पाई थी बात- सूत्र
कुछ समय पहले ही राजामौली और सलमान ने मुलाकात भी की थी। अब ये दोनों 'RRR' के इवेंट में फिर से मिले, जो फिल्म के प्रमोशन से जुड़ा कार्यक्रम था।
कहा जा रहा है कि दोनों के व्यस्त शेड्यूल होने के कारण पहले बात नहीं बन पाई थी।
अब देखना है कि राजमौली सलमान के लिए किस तरह की कहानी बुनते हैं। दोनों का साथ आना दर्शकों के लिए किसी सौगात से कम नहीं होगा।
जानकारी
7 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'RRR'
'RRR' 7 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। राजामौली ने फिल्म 'RRR' का निर्देशन किया है। फिल्म में जूनियर NTR, राम चरण, आलिया भट्ट और अजय देवगन जैसे कलाकार अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
न्यूजबाइट्स प्लस
'ब्रह्मास्त्र' को दक्षिण भारतीय भाषाओं में पेश करेंगे राजामौली
राजामौली निर्देशक अयान मुखर्जी, करण जौहर और फॉक्स स्टूडियोज के साथ मिलकर 'ब्रह्मास्त्र' को तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम चार दक्षिण भारतीय भाषाओं में पेश करेंगे। इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी जमेगी।
राजामौली साउथ के उन निर्देशकों में से एक हैं, जिनके साथ हर सुपरस्टार काम करना चाहता है। एक्शन फिल्मों में उन्होंने जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है।
उन्हें 'बाहुबली' सीरीज की फिल्मों से देशभर में लोकप्रियता मिली।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में भी मौजूदगी दर्ज कराएंगे सलमान
सलमान 'मास्टर' की हिन्दी रीमेक में नजर आ सकते हैं। 'टाइगर 3' में भी सलमान अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। इस फिल्म में एक बार फिर कैटरीना कैफ के साथ उनकी जोड़ी नजर आएगी।
वह शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।
इसके अलावा वह 'बिग बॉस 15' को भी होस्ट कर रहे हैं। सलमान के कारण ही यह शो काफी समय से दर्शकों को लुभाता रहा है।