क्या साजिद की 'कभी ईद कभी दिवाली' के लिए सलमान ने फीस में की कटौती?
क्या है खबर?
सलमान खान काफी समय से साजिद नाडियाडवाला की 'कभी ईद कभी दिवाली' को लेकर सुर्खियों में हैं। कुछ समय पहले खबरें आई थीं कि इस फिल्म को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।
इसके बाद मेकर्स ने इन अफवाहों को खारिज किया था।
अब चर्चा चल रही है कि सलमान ने इस फिल्म के लिए अपनी फीस में कटौती की है। कहा जा रहा है कि फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद के अनुरोध के बाद उन्होंने अपनी दरियादिली दिखाई है।
रिपोर्ट
15 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद सलमान ने लिया 125 करोड़ रुपये फीस
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' के लिए सलमान ने अपनी फीस में कमी की है।
खबरों की मानें तो पहले इस फिल्म के लिए सलमान 150 करोड़ रुपये वसूलने वाले थे, लेकिन साजिद के विशेष अनुरोध के बाद उन्होंने केवल 125 करोड़ रुपये फीस के तौर पर लिए हैं।
इस प्रकार उन्होंने इस फिल्म के लिए प्रोड्यूसर साजिद को लगभग 15 फीसदी डिस्काउंट दिया है।
बयान
साजिद ने सलमान से क्या कहा?
एक सूत्र ने कहा, "सलमान जनवरी से 'कभी ईद कभी दिवाली' पर काम शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। जब सलमान साजिद से डेट्स पर फैसला करने के लिए मिले, तो निर्माता ने अभिनेता से एक विशेष अनुरोध किया, जिसे वह ना नहीं कह सके। साजिद ने सलमान से फीस कम करने का अनुरोध किया क्योंकि अभी बाजार की स्थिति खराब है।"
सूत्र ने आगे बताया कि सलमान ने स्वेच्छा से अपने दोस्त की बात मान ली।
मुनाफे का हिस्सा
सलमान को भी मिलेगा मुनाफे का हिस्सा
इस बात में कोई दोराय नहीं है कि कोरोना महामारी ने फिल्म इंडस्ट्री के मार्केट को प्रभावित किया है। सूत्र ने आगे बताया कि सलमान को फिल्म रिलीज होने के बाद मुनाफे का कुछ हिस्सा मिलेगा।
यही वजह है कि सलमान का बैनर सलमान खान फिल्म्स भी इस प्रोजेक्ट में शामिल है।
यह फिल्म अभी प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है। जनवरी में फिल्म का मुंबई शेड्यूल शुरू होगा। हालांकि, इस संबंध में आधिकारिक जानकारी नहीं आई है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
सलमान इंडस्ट्री के सबसे अधिक फीस लेने वाले अभिनेताओं में शामिल हैं। बॉलीमूवीरिव्यूज की रिपोर्ट की मानें तो सलमान एक फिल्म के लिए करीब 100 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। इसके अलावा वह फिल्म की कमाई में से कुछ हिस्सा भी लेते हैं।
संदेश
एकता और भाईचारे का संदेश देगी फिल्म
इस फिल्म में सलमान पहली बार अभिनेत्री पूजा हेगड़े के साथ रोमांस करते नजर आएंगे।
फिल्म में सलमान की प्रेमिका (पूजा) एक छोटे से कस्बे में रहने वाली लड़की है, जिसका स्वभाव सलमान से बिल्कुल विपरीत है। इस फिल्म की कहानी काफी हद तक सलमान के परिवार से प्रेरित होगी।
इसमें एक ऐसे परिवार की कहानी होगी, जिसमें ईद और दिवाली दोनों त्योहार मनाए जाते हैं। यह लोगों को एकता और भाईचारे का संदेश देगी।
वर्कफ्रंट
ये हैं सलमान की आने वाली फिल्में
सलमान 'मास्टर' की हिन्दी रीमेक में नजर आ सकते हैं। 'टाइगर 3' में भी सलमान अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। इस फिल्म में एक बार फिर कैटरीना कैफ के साथ उनकी जोड़ी नजर आएगी।
वह शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।
इसके अलावा वह 'बिग बॉस 15' को भी होस्ट कर रहे हैं। सलमान के कारण ही यह शो काफी समय से दर्शकों को लुभाता रहा है।