कार्तिक आर्यन क्या अपने बर्ताव के कारण 'हेरा फेरी 3' से हुए बाहर?
'हेरा फेरी 3' अपनी कास्टिंग को लेकर चर्चा में है। जब से फिल्म से अक्षय कुमार के बाहर होने की बात सामने आई है, फिल्म के प्रशंसक निराश हैं। फिल्म में अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की तिकड़ी ही फिल्म की पहचान है। ऐसे में अक्षय का बाहर होना लोगों को रास नहीं आया। इधर फिल्म में कार्तिक आर्यन की एंट्री भी चर्चा में थी। अब खबर आ रही है कि कार्तिक फिल्म से बाहर हो गए हैं।
परेश रावल ने की थी कार्तिक की एंट्री की पुष्टि
शुरुआत में रिपोर्ट्स में कहा गया कि 'हेरा फेरी 3' में कार्तिक शामिल हो गए हैं। इसके बाद ट्विटर पर एक यूजर के सवाल के जवाब में परेश ने भी इस खबर की पुष्टि कर दी। पहले चर्चा हुई कि कार्तिक ने इस फिल्म में अक्षय को रिप्लेस किया है। बाद में सुनील शेट्टी ने साफ किया कि कार्तिक का फिल्म में अलग किरदार है। इसका अक्षय के राजू के किरदार से कोई संबंध नहीं है।
फिल्म से बाहर हुए कार्तिक- रिपोर्ट
पीपिंगमून की रिपोर्ट के अनुसार कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद कार्तिक आर्यन का बर्ताव बदल गया और वो हावी होने लगे। वह शॉट्स में अपने हिसाब से बदलाव चाहते थे और बदलने के लिए जोर भी देते थे। इससे निर्माताओं और कार्तिक के बीच पटरी नहीं बैठी। रिपोर्ट के अनुसार कार्तिक फिल्म से बाहर हो गए हैं। हालांकि, फिलहाल को आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। न ही निर्माताओं ने, न ही कार्तिक ने इसपर कोई जानकारी दी है।
अक्षय की वापसी के हो रहे प्रयास
निर्माता फिल्म में अक्षय को वापस लाने का प्रयास कर रहे हैं और प्रशंसक भी यही चाहते हैं। एक कार्यक्रम में अक्षय ने कहा था, "मुझे फिल्म ऑफर की गई थी, लेकिन इसके स्क्रीनप्ले, इसकी स्क्रिप्ट से मैं खुश नहीं था। मुझे वही करना था जो लोग देखना चाहते हैं, इसलिए मैं पीछे हट गया। यह फिल्म मेरी जिंदगी और सफर का बड़ा हिस्सा है। मैं खुद भी दुखी हूं कि मैं इसे नहीं कर पा रहा।"
2000 में आई थी 'हेरा फेरी'
'हेरा फेरी' 2000 में रिलीज हुई थी। इसका दूसरा पार्ट 'फिर हेरा फेरी' भी सफल रहा, जो 2006 में आई थी। 'हेरा फेरी' का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था। इस फिल्म में अक्षय, परेश और सुनील दिखे थे। दूसरे भाग 'फिर हेरा फेरी' का निर्देशन दिवंगत नीरज वोरा ने किया था। इसमें भी अक्षय, सुनील और परेश की जुगलबंदी दिखी थी। अक्षय (राजू), सुनील (श्याम) और परेश (बाबूराव) ने शानदार कॉमेड की थी।