क्या फैसल पटेल को डेट कर रही हैं अमीषा पटेल? अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी
क्या है खबर?
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री अमीषा पटेल इन दिनों अपनी प्रेम कहानी को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। उनका नाम दिवंगत कांग्रेस नेता अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल के साथ जुड़ा है।
फैसल के साथ अमीषा की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं।
अब उन्होंने फैसल के साथ अपने रिलेशनशिप पर चुप्पी तोड़ी है। किसी तरह के अफेयर को दरकिनार करते हुए अमीषा ने एक इंटरव्यू में फैसल को अपना दोस्त बताया है।
रिपोर्ट
मैं सिंगल हूं और सिंगल रहकर खुश हूं- अमीषा
बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अमीषा ने कहा कि उनके और फैसल के बीच कुछ भी नहीं चल रहा है। इस प्रकार उन्होंने अपनी प्रेम कहानी की अटकलों को खारिज किया है।
अमीषा ने कहा, "यह बहुत हास्यपूर्ण वाक्या है! हम एक-दूसरे को सालों से जानते हैं। मैं उनका और उनकी बहन की दोस्त हूं। वह मैसेज हमारे बीच सिर्फ एक अंदरूनी मजाक था। इससे ज्यादा कुछ नहीं है। मैं सिंगल हूं और सिंगल रहकर खुश हूं।"
प्रपोजल
फैसल ने सोशल मीडिया पर अमीषा को किया था प्रपोज
हाल में फैसल के जन्मदिन के खास मौके पर अमीषा ने उन्हें विश करने के लिए एक कोलाज फोटो शेयर किया था।
साथ ही उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था, 'हैप्पी बर्थडे माय डार्लिंग फैसल, लव यू, आपका साल मंगलमय हो।'
इसी पोस्ट का जवाब देते हुए फैसल ने अपने पोस्ट में लिखा था, 'धन्यवाद, अमीषा। मैं सार्वजनिक तौर पर प्रपोज कर रहा हूं। मुझसे शादी करोगी?'
खैर बाद में फैसल ने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए अमीषा का ट्विटर पोस्ट
Happy bday my darling @mfaisalpatel … love uuuuu … ❤️💖💖💞💓💘have a super awesome year ❤️💖💖💖 pic.twitter.com/Yworua1hLv
— ameesha patel (@ameesha_patel) December 30, 2021
रिलेशनशिप
अमीषा को रिलेशनशिप में रहने में कोई दिलचस्पी नहीं
भले ही फैसल ने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया हो, लेकिन फैंस के बीच एक संदेश चला गया। तभी से दोनों की प्रेम कहानी के किस्से चल रहे हैं।
अमीषा ने सफाई देते हुए कहा कि अभी उन्हें किसी के साथ रिलेशनशिप में रहने में कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने साफ तौर पर फैसल के प्रपोजल को मजाक बताया।
अमीषा ने कहा कि यदि फैसल अपना ट्वीट डिलीट नहीं करते, तो उन्हें खास अंदाज में जवाब मिलता।
जानकारी
कौन हैं फैसल?
फैसल की बात करें तो वह एक सफल बिजनेसमैन हैं। उन्होंने पहले जैनब पटेल से शादी रचाई थी। हालांकि, अब उनकी पत्नी जैनब इस दुनिया में नहीं हैं। जैनब का कार्डियक और न्यूरोलॉजी से संबंधित बीमारी के कारण 2016 में निधन हो गया था।
वर्कफ्रंट
'गदर 2' में नजर आएंगी अमीषा
अमीषा के फिल्मी करियर की बात करें तो साल 2000 में आई फिल्म 'कहो ना प्यार है' से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसमें अमीषा के अपोजिट ऋतिक रोशन दिखाई दिए थे।
साल 2001 में आई उनकी फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' ने उनकी लोकप्रियता को बढ़ाया था। इसमें अमीषा के साथ सनी देओल लीड रोल में थे।
अब अमीषा इस फिल्म का सीक्वल 'गदर 2' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं।