चेक बाउंस मामले में कोर्ट ने अमीषा पटेल के खिलाफ जारी किया वारंट
एक दौर था जब अमीषा पटेल बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल थीं। 90 के दशक में इस सदाबहार अभिनेत्री के अभिनय का जादू चलता था। उन्होंने कई यादगार फिल्मों की शोभा बढ़ाई है। हाल के दिनों में फिल्मों में उनकी सक्रियता कम हुई है। अब वह एक कानूनी अड़चन में फंस गई हैं। चेक बाउंस होने के मामले में उनके खिलाफ भोपाल कोर्ट ने वारंट जारी कर दिया है।
कोर्ट ने 4 दिसंबर को अमीषा को पेश होने के लिए कहा
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, चेक बाउंस मामले में अमीषा के खिलाफ भोपाल कोर्ट ने वारंट जारी किया है। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की स्टार प्रचारक रहीं अमीषा के खिलाफ भोपाल के जिला एवं सत्र न्यायालय ने सोमवार को वारंट जारी किया है। हालांकि, जमानती धाराओं के तहत यह वारंट जारी किया गया है। उन्हें कोर्ट की अगली सुनवाई में पेश होने के लिए कहा गया है। 4 दिसंबर को इस केस की अगली सुनवाई है।
जानिए क्या है मामला
यह मामला 32.25 लाख रुपये के चेक बाउंस का है। UTF टेलीफिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा केस दर्ज करवाया गया था। इस कंपनी ने आरोप लगाया है कि अभिनेत्री ने उनसे फिल्म बनाने के लिए पैसे लिए थे। एक समझौते के तहत अमीषा ने कंपनी को 32.25 लाख रुपये के बदले दो चेक दिए थे। यही दोनों चेक बाद में बाउंस हो गया था। इसके बाद अमीषा इस कानूनी पचड़े में फंस गईं।
UTF टेलीफिल्म्स के वकील रवि पंथ ने क्या कहा?
UTF टेलीफिल्म्स की पैरवी करने वाले वकील रवि पंथ ने बताया कि अगर अमीषा 4 दिसंबर को जिला अदालत में पेश नहीं होती हैं, उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया जा सकता है। मामले में अमीषा की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।
इंदौर में भी चेक बाउंस का केस हुआ था दर्ज
यह पहली बार नहीं है जब अमीषा इस तरह के मामलों में फंस रही हैं। अमीषा के खिलाफ इंदौर में भी 10 लाख रुपये के चेक बाउंस का केस दर्ज किया गया था। कहा जाता है कि उन्होंने फिल्म निर्माण के नाम पर इंदौर निवासी निशा छिपा से 10 लाख रुपये लिए थे। 24 अप्रैल, 2019 को अमीषा ने निशा को चेक दिया था। जब यह चेक इंदौर स्थित एक बैंक को दिया गया, तो बाउंस हो गया था।
रांची कोर्ट ने भी अमीषा के खिलाफ जारी किया था वारंट
रांची कोर्ट ने 2.5 करोड और 50 लाख रुपये के दो चेक बाउंस होने के मामले में अभिनेत्री और उनके सहयोगी के खिलाफ वारंट जारी किया था। यह मामला 2019 का है। प्रोड्यूसर अजय सिंह ने आरोप लगाया था कि अमीषा और उनके बिजनेस पार्टनर ने एक नई फिल्म के लिए उनसे 2.50 करोड़ रुपये लिए थे, जो 2018 में रिलीज होने वाली थी। बाद में यह फिल्म कभी रिलीज ही नहीं हुई।
'गदर 2' में नजर आएंगी अमीषा
अमीषा के फिल्मी करियर की बात करें तो साल 2000 में आई फिल्म 'कहो ना प्यार है' से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसमें अमीषा के अपोजिट ऋतिक रोशन दिखाई दिए थे। साल 2001 में आई उनकी फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' ने उनकी लोकप्रियता को बढ़ाया था। इसमें अमीषा के साथ सनी देओल लीड रोल में थे। अब अमीषा इस फिल्म का सीक्वल 'गदर 2' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं।