'गदर 2' विवादों में घिरी, शूटिंग लोकेशन के मालिक ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप
2001 में आई 'गदर: एक प्रेम कथा' बॉलीवुड की ऐतिहासिक फिल्म है। आज भी फैंस इस फिल्म को याद करते हैं। फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल के किरदार को बहुत लोकप्रियता मिली थी। हाल में मेकर्स ने इस फिल्म का सीक्वल 'गदर 2' की शूटिंग शुरू की है। अब यह फिल्म विवादों में घिर गई है। शूटिंग लोकेशन के मालिक ने फिल्म के मेकर्स पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।
जिस घर में हुई शूटिंग, उसके मालिक ने लगाया आरोप
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म की शूटिंग हिमाचल प्रदेश के पालमपुर स्थित भलेड़ गांव में 10 दिनों तक हुई। खबरों की मानें तो जिस घर में फिल्म को शूट किया गया है, उसके मालिक ने निर्माताओं पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं। मकान मालिक का कहना है कि फिल्म की शूटिंग के लिए तीन कमरे और एक हॉल को बुक किया गया था। इसके लिए मेकर्स ने उन्हें प्रतिदिन 11 हजार रुपये देने की बात कही थी।
मकान मालिक ने मेकर्स को 56 लाख रुपये का बिल थमाया
मकान मालिक ने बताया कि मेकर्स ने डील का उल्लंघन किया है। उन्होंने कहा कि फिल्म को शूट करने में उनका और उनके बड़े भाई के घर का भी इस्तेमाल किया गया है। इसके बाद मकान मालिक ने मेकर्स को 56 लाख रुपये का बिल दिया है। मकान मालिक ने कहा, "हमारे साथ धोखा हुआ। जो कमिटमेंट हमारे साथ किया गया था, उसका पालन नहीं किया गया। हम मेकर्स द्वारा दिए गए 11 हजार रुपये उन्हें लौटाना चाहते हैं।"
मकान मालिक ने घर के लोकेशन को नहीं फिल्माने का किया अनुरोध
मकान मालिक ने अनुरोध किया कि उनके घर के लोकेशन को नहीं फिल्माया जाए। हालांकि, इस पूरे विवाद को लेकर मेकर्स की तरफ से कोई सफाई नहीं दी गई है।
बेटे उत्कर्ष को वापस लाने की जद्दोजहद में दिखेंगे सनी
'गदर' में सनी तारा सिंह नामक शख्स के किरदार में दिखे थे, जबकि अमीषा सकीना के किरदार में नजर आई थीं। हाल में पिंकविला की रिपोर्ट में बताया गया था कि 'गदर 2' में अपनी प्रेमिका को वापस लाने के लिए नहीं, बल्कि अपने बेटे उत्कर्ष के लिए सनी पाकिस्तान कूच करेंगे। वह अपने बेटे उत्कर्ष को वापस लाने की जद्दोजहद में दिखेंगे। उत्कर्ष ने ऑरिजनल फिल्म में सनी के बेटे चरणजीत सिंह का किरदार निभाया था।
ऐसी है 'गदर: एक प्रेम कथा' की कहानी
'गदर: एक प्रेम कथा' एक पीरियड एक्शन ड्रामा है, जिसका निर्देशन अनिल शर्मा ने किया था। फिल्म में सनी, अमीषा और अमरीश पूरी मुख्य भूमिका में दिखे थे। यह फिल्म 1947 में हुए भारत विभाजन की कहानी पर आधारित है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक मुस्लिम लड़की और एक पंजाबी लड़के का प्यार सरहदों से परे जाकर अपनी मंजिल चुनता है। फिल्म में अमीषा मुस्लिम लड़की की भूमिका में थीं, जबकि सनी सरदार के किरदार में दिखे थे।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
अमीषा 'गदर 2' से काफी समय बाद पर्दे पर वापसी कर रही हैं। उन्हें आखिरी बार फिल्म 'भैया जी सुपरहिट' में देखा गया था। यह फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी। पिछली बार अमीषा 'बिग बॉस 13' में स्पेशल गेस्ट बनकर आई थीं।