Page Loader
दिवंगत इरफान खान की 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस' तमिल रॉकर्स समेत कई वेबसाइट पर ऑनलाइन लीक 
'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस' ऑनलाइन लीक (तस्वीर: ट्विटर/@SinghAnupsyng)

दिवंगत इरफान खान की 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस' तमिल रॉकर्स समेत कई वेबसाइट पर ऑनलाइन लीक 

Apr 28, 2023
11:21 am

क्या है खबर?

दिवंगत अभिनेता इरफान खान की आखिरी फिल्म 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन' की चर्चा चारों ओर हो रही है। फिल्म आज (28 अप्रैल) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और इसे दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों की ओर से भी काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, लेकिन अब जो खबर आ रही है, उससे निर्माताओं के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है। दरअसल, 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस' सिनेमाघरों में रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइक लीक हो गई है।

फिल्म

फ्री में डाउनलोड कर रहे लोग

'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस' को पहले ही दिन HD प्रिंट में ऑनलाइन लीक कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस' तमिल रॉकर्स, मूवी रूल्ज, फिल्मी जिला और अन्य टॉरेंट वेबसाइट पर उपलब्ध है। इन साइटों से लोग इस फिल्म को न सिर्फ ऑनलाइन देख रहे हैं, बल्कि मुफ्त में डाउनलोड भी कर रहे हैं। बता दें कि अगस्त 2017 में स्विट्जरलैंड के 70वें लोकार्नो फिल्म समारोह में इस फिल्म का प्रीमियर हुआ था।