इरफान की आखिरी फिल्म 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस' का ट्रेलर रिलीज, वहीदा ने भी जमाया रंग
जब-जब बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों का जिक्र होगा, तब तब इरफान खान का नाम जहन में जरूर आएगा। वह एक ऐसे कलाकार थे, जिनकी आंखें अभिनय करती थीं। अब अभिनेता के करियर की आखिरी फिल्म 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस' रिलीज होने वाली है। अगस्त 2017 में स्विट्जरलैंड के 70वें लोकार्नो फिल्म समारोह में इस फिल्म का प्रीमियर हुआ था। आज यानी 19 अप्रैल को इसका ट्रेलर दर्शकों के बीच आ गया है। आइए देखते हैं कैसा है फिल्म का ट्रेलर।
फिर चला इरफान का जादू
ट्रेलर में इरफान अपने शानदार अभिनय से दिल जीतते दिख रहे हैं। उन्होंने प्रशंसकों के जहन में फिर अपनी यादें ताजा कर दी हैं। इरफान और वहीदा का राजस्थानी लहजा सुनने में अच्छा लगता है। इरफान के किरदार को नूरन (ईरानी अभिनेत्री गोलशिफ्थ फरहानी) से प्यार हो जाता है। वह उससे निकाह करने की बात कर रहा है। नूरन एक आदिवासी महिला है और अपनी दादी से बिच्छू के काटे जाने का इलाज सीख रही है।
यहां देखिए ट्रेलर
28 अप्रैल को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
फिल्म 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसे इरफान की तीसरी पुण्यतिथि के मौके पर दर्शकों के बीच लाया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा बटोर चुके भारतीय फिल्म निर्देशक अनूप सिंह ने इसका निर्देशन किया है। इरफान के बेटे बाबिल खान ने बीते दिन अपने पिता की इस फिल्म का पोस्टर इंस्टाग्राम पर साझा कर लिखा, 'प्यार, 'धोखा और एक गाना। 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस' का ट्रेलर 19 अप्रैल को रिलीज होगा।'
प्रशंसकों ने फिल्म को लेकर जाहिर किया उत्साह
इस पोस्ट पर इरफान के प्रशंसकों ने तुरंत प्रतिक्रिया दी। यह साबित करता है कि प्रशंसक आज भी उन्हें कितना चाहते हैं। वे उन्हें जरा भी नहीं भूले हैं। हर कोई यह फिल्म देखने को उत्साहित नजर आया। फैंस ने लिखा, 'आज भी आपको याद करते हैं। ये फिल्म जरूर देखेंगे' कई प्रशंसकों ने बाबिल का शुक्रिया अदा कर लिखा, 'धन्यवाद भाई, क्या बात है, दिन बना दिया, ये पोस्ट डालकर।' एक और ने लिखा, 'सुकून मिलता है, इन्हें देखकर।'
29 अप्रैल, 2020 को हुआ था इरफान का निधन
29 अप्रैल, 2020 को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में इरफान 54 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए थे। वह कैंसर से पीड़ित थे। 2018 में इरफान ने यह यह खुलासा किया था कि वह कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहे हैं।
फिल्म के सह-निर्माता ने जताई खुशी, किया ये दावा
इस फिल्म के निर्माता जीशान अहमद हैं। उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मेरा नाम इस फिल्म के सह-निर्माता और फिल्म के एक प्रस्तुतकर्ता के रूप में जुड़ा है। हमें खुशी है कि इरफान की फिल्म जल्द ही देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिससे उनके प्रशंसकों को उन्हें आखिरी बार बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिलेगा।" उन्होंने कहा, "मेरा विश्वास कीजिए फिल्म में इरफान का किरदार और अभिनय आपको मंत्रमुग्ध कर देगा।"
न्यूजबाइट्स प्लस
'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस' 2017 में रिलीज हुई थी और इसने खूब वाहवाही लूटी थी, लेकिन यह फिल्म स्विस-फ्रेंच-सिंगापुर और राजस्थानी भाषा में बनी थी, इसलिए इरफान के प्रशंसकों के लिए इसे फिर से अब हिंदी भाषा में रिलीज किया जा रहा है।