आमिर खान के दामाद नुपुर शिखरे ने 'लुंगी डांस' गाने पर किया डांस, वीडियो वायरल
अभिनेता आमिर खान और निर्माता-निर्देशक रीना दत्ता की बेटी आइरा खान शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। उन्होंने 3 जनवरी को अपने प्रेमी और सेलेब्रिटी फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे के साथ रजिस्टर्ड मैरिज की थी। अब आइरा उदयपुर में नुपुर संग भव्य शादी करने जा रही हैं, जिसके प्री-वेडिंग समारोह शुरू हो चुके हैं। अब इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें नुपुर लुंगी पहन 'लुंगी डांस' गाने पर जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं।
लुंगी पहन नुपुर ने किया मस्त डांस
बीती रात (8 जनवरी) नुपुर और आइरा ने मेहमानों के लिए पजामा पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें आमिर के दामाद बेहद अलग अंदाज में नजर आए। पजामा पार्टी में जहां आयरा नाइट सूट पहने नजर आईं तो वहीं नुपुर ने लुंगी पहनी थी। दोनों ने 'लुंगी डांस' गाने पर बेहतरीन डांस किया। अब यह डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसके अलावा मेहंदी सेरेमनी में भी 'जुगनू' गाने पर नुपुर के डांस मूव्स देखने को मिले थे।