Page Loader
5 करोड़ रुपये में तैयार हुआ था 'शहजादा' के आलीशान घर का सेट, जानिए खास बातें 
'शहजादा' के आलीशान घर ने खींचा सबका ध्यान

5 करोड़ रुपये में तैयार हुआ था 'शहजादा' के आलीशान घर का सेट, जानिए खास बातें 

Feb 17, 2023
10:06 pm

क्या है खबर?

कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' 17 फरवरी को रिलीज हुई है। सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हो रही है। फिल्म में कार्तिक एक ऐसे लड़के की भूमिका में हैं जो एक अमीर परिवार का वारिस है लेकिन उसे एक मिडिल क्लास परिवार ने पाला है। एक दिन वह अपने असली परिवार के घर में दाखिल हो जाता है। फिल्म में जब-जब यह आलीशान घर दिखाया जाता है, दर्शकों की आंखें चमक जाती हैं। जानते हैं इसकी खास बातें।

घर 

फिल्म का अहम हिस्सा है यह सफेद खूबसूरत घर

फिल्म में जिंदल परिवार का यह घर एक अहम हिस्सा है। सफेद रंग का यह आलीशान घर बेहद खूबसूरत है और परिवार के धन-दौलत का प्रतीक है। फिल्म में इस घर का नाम 'स्वर्ग' है। फिल्म के ट्रेलर में भी परेश रावल को घर के बारे में कहते सुना गया, 'यह स्वर्ग है, यहां आने के लिए या तो बहुत पुण्य करने पड़ेंगे या मरना पड़ेगा।' आपको बताते हैं कैसे तैयार हुआ था फिल्म का यह 'स्वर्ग'।

सेट

5 करोड़ रुपये में तैयार हुआ था घर का सेट

फिल्म देखकर ऐसा लगता है कि इसकी शूटिंग किसी महल में हुई है। फिल्म का यह घर कोई महल नहीं, बल्कि मुंबई के फिल्म सिटी में बनाया गया सेट है। 'शहजादा' अल्लू अर्जुन की तेलुगु फिल्म 'वैकुंठपुरमुलु' की हिंदी रीमेक है। 'वैकुंठपुमुलु' की शूटिंग एक बंगले में हुई थी लेकिन रोहित धवन अपनी फिल्म के लिए उससे एक भव्य सेट चाहते थे। रोहित की इस फिल्म का सेट करीब पांच करोड़ रुपये में तैयार हुआ था।

कमरे 

शूटिंग के बाद तोड़ दिया गया सेट

मिड डे की एक पुरानी रिपोर्ट के अनुसार घर के इस सेट में 50 कमरे, बड़ा सा गार्डेन और कई झूमर शामिल थे। इस सेट को डिजाइनर सेलवराजन ने तैयार किया था। सेलवराजन इससे पहले 'ओम शांति ओम' और 'गॉडफादर' जैसी फिल्मों का सेट भी तैयार कर चुके हैं। इस सेट पर रोहित धवन ने पिछले साल जून में फिल्म की शूटिंग की थी। शूटिंग खत्म होने के बाद इसे तोड़ दिया गया।

बयान

कई मॉडल के बाद तय हुआ था यह सेट

रिपोर्ट के अनुसार सेलवराजन ने सेट बनाने की प्रक्रिया के बारे में कहा था कि उनकी कोशिश निर्देशक के नजरिए को बनाने की होती है। इस फिल्म के लिए रोहित ने उन्हें 'अला वैकुंठपुरमुलु' दिखाई थी और कहा था कि बॉलीवुड वर्जन के लिए वह इससे और बड़ा और सुंदर सेट चाहते हैं। उन्होंने कई मॉडल तैयार किए थे और आखिर में यह तय किया गया था जो फिल्म में दिखा है।