ऋतिक रोशन पर लगे हैं 1,000 करोड़ रूपये, ये बड़ी फिल्में कतार में
ऋतिक रोशन इन दिनों 'वॉर 2' और 'फाइटर' जैसी फिल्मों की वजह से चर्चा में हैं। वहीं प्रशंसकों को 'कृष 4' के आधिकारिक ऐलान का भी इंतजार है। आने वाले 3 सालों में ऋतिक की 3 बड़ी एक्शन फिल्में कतार में हैं। भले ही ऋतिक की पिछली फिल्म 'विक्रम वेधा' फ्लॉप हो गई थी, लेकिन जानकारों का मानना है कि ऋतिक की ये तीनों फिल्में 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई कर सकती हैं।
बड़े निवेश के बाद भी क्यों निश्चिंत हैं निर्माता?
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, ऋतिक की इन तीन फिल्मों में करीब 1,000 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। ऋतिक की आने वालीं तीनों फिल्में एक्शन से लबरेज, भव्य दृश्यों और VFX वाली फिल्म होंगी। इस जौनर में ऋतिक का अच्छा रिकॉर्ड रहा है और उनकी ज्यादातर फिल्मों ने अच्छी कमाई की है। 1,000 करोड़ रुपये इंडस्ट्री के लिए भले ही बड़ी रकम हो, लेकिन ऋतिक की उपस्थिति के कारण निर्माता आश्वस्त हैं कि उनकी लागत आराम से निकल जाएगी।
इन वजहों से हो सकती है 1,000 करोड़ रुपये की भरपाई
ऋतिक और निर्माताओं के इस भरोसे की वजह यह भी है कि ये तीनों फिल्में पैन इंडिया हैं। 'कृष' की पिछली दो फिल्में दक्षिण भारत के दर्शकों को पसंद आई थीं, जिससे यहां ऋतिक की लोकप्रियता बढ़ी थी। विश्लेषकों के अनुसार ऋतिक की इन तीनों फिल्में मिलकर बॉक्स ऑफिस पर करीब 1,000-1,500 करोड़ रुपये कमा सकती हैं। 'वॉर' ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े थे। यह फिल्म यशराज फिल्म्स (YRF) के महत्वाकांक्षी स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा भी है।
जल्द खत्म होगी 'फाइटर' की शूटिंग
ऋतिक फिलहाल सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'फाइटर' की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। अनिल कपूर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। ऋतिक जून तक इस फिल्म की शूटिंग खत्म कर लेंगे। इसके बाद वह फिल्म के एक गाने की शूटिंग बाद में करेंगे। चर्चा है कि इस फिल्म में हवा में ऐसे एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे, जो बॉलीवुड में पहले कभी नहीं देखे गए।
'वॉर 2' को मिलेगा जूनियर एनटीआर का फायदा?
'फाइटर' की शूटिंग पूरी करने के बाद ऋतिक नवंबर में YRF की 'वॉर 2' की शूटिंग शुरू करेंगे। YRF 'पठान', 'टाइगर' और 'वॉर' के क्रॉसओवर पर काम कर रही है। 'पठान' की शानदार सफलता के बाद निर्माताओं को इस फिल्म से भी तगड़ी कमाई की पूरी उम्मीद है। फिल्म में ऋतिक के साथ साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर भी नजर आएंगे। ऐसे में फिल्म को दक्षिण के भी दर्शकों की अच्छी संख्या मिल सकती है।
'कृष 4' में होगी सुपरहीरो की वापसी
'कृष 4' की चर्चा लंबे समय से हो रही है। कोरोना महामारी के कारण फिल्म शुरू नहीं हो सकी थी और तब से फिल्म अटकी हुई है। यह फिल्म राकेश रोशन और ऋतिक दोनों का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। इस फिल्म में बड़ा निवेश किया गया है और ऋतिक इसे भारत की सबसे बड़ी फिल्म बनाना चाहते हैं। वह इस सपने को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। फिल्म के जरिए ऋतिक के सुपरहीरो अवतार की वापसी होगी।