इन भारतीय निर्देशकों की फिल्मों ने कमाए हैं 1,000 करोड़ रुपये
क्या है खबर?
बीते कुछ समय में भारतीय सिनेमा में कई ऐसी फिल्में बनी हैं, जिन्होंने दुनियाभर में वाहवाही बटोरी।
इन फिल्मों को न सिर्फ समीक्षकों ने पसंद किया, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी इन फिल्मों की खूब कमाई हुई।
कई फिल्मों ने इतिहास रचा और दुनियाभर में 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। वैश्विक पटल पर इन फिल्मों के निर्देशकों की खूब चर्चा हुई।
आइए उन निर्देशकों पर नजर डालते हैं जिनकी फिल्में 1,000 करोड़ की कमाई कर चुकी हैं।
#1
नितेश तिवारी- दंगल
नितेश तिवारी की फिल्म 'दंगल' भी दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में शुमार है। इस फिल्म ने वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 2,000 करोड़ रुपये कमाए थे।
फिल्म में आमिर खान मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इस फिल्म से सान्या मल्होत्रा ने डेब्यू किया था। उनके साथ फिल्म में फातिमा सना शेख भी नजर आई थीं।
फिल्म पहलवान गीता फोगाट और बबीता फोगाट के जीवन और उनके खेल पर आधारित थी।
#2
एसएस राजामौली- RRR, बाहुबली-2
एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR' पिछले साल दुनियाभर में छाई रही और इस साल भारत के लिए ऑस्कर भी लेकर आई।
फिल्म 'RRR' भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों कोमारम भीम और अल्लूरी सीताराम राजू के जीवन पर आधारित है, जिसमें राम चरण और जूनियर एनटीआर ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म ने दुनियाभर में 1,300 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
राजामौली की ही फिल्म 'बाहुबली 2' ने कुल 1,800 करोड़ रुपये कमाए थे।
#3
एटली- जवान
निर्देशक एटली की फिल्म 'जवान' में शाहरुख खान ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म 7 सितंबर को रिलीज हुई थी और फिल्म की कमाई जारी है।
कुछ दिन पहले ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 1,000 करोड़ के क्लब में शामिल हुई है। भारत में फिल्म सबसे ज्यादा कमाने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है।
यह दक्षिण भारतीय सिनेमा के मशहूर निर्देशक एटली की पहली बॉलीवुड फिल्म है। फिल्म से तमिल अभिनेत्री नयनतारा ने भी बॉलीवुड में कदम रखा है।
#4
प्रशांत नील- KGF-2
निर्देशक प्रशांत नील इन दिनों अपनी फिल्म 'सालार' के लिए चर्चा में हैं। उनकी पिछली फिल्म 'KGF: 2' ने दुनियाभर में धूम मचाई थी।
2018 में 'KGF' में कन्नड़ स्टार यश ने रॉकी भाई बनकर लोगों के दिलों में जगह बनाई थी। पिछले साल जब इसका सीक्वल आया तो फिल्म ने दुनियाभर में खूब कमाई की। फिल्म ने कुल 1,250 करोड़ रुपये कमाए थे।
इसमें संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधी शेट्टी और प्रकाश राज भी शामिल थे।
#5
सिद्धार्थ आनंद- पठान
इस साल जनवरी में आई फिल्म 'पठान' से निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इस फिल्म से शाहरुख ने करीब 5 साल बाद फिल्मों में वापसी की थी। फिल्म ने दुनियाभर में करीब 1,050 करोड़ रुपये कमाए थे।
'पठान' और 'जवान' के साथ शाहरुख 1 साल में 2,000 करोड़ की फिल्में देने वाले पहले अभिनेता बन गए हैं।
फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम नजर आए थे।
पोल