'RRR' के सीक्वल पर काम कर रहे विजयेंद्र प्रसाद, अफ्रीका पर आधारित होगी कहानी
एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR' ने पिछले साल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। फिल्म को अंतरराष्ट्रीय पटल पर सराहना मिली और फिल्म गोल्डन ग्लोब और ऑस्कर जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कार भी लेकर आई। शुरु से ही दर्शक 'RRR' के सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं। सीक्वल को लेकर तरह-तरह की खबरें भी आती रहती हैं, लेकिन प्रशंसक इसकी पुष्टि का इंतजार कर रहे हैं। अब लेखक और राजामौली के पिता विजयेंद्र प्रसाद ने सीक्वल की ओर इशारा किया है।
स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं प्रसाद
एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बातचीत में प्रसाद ने 'RRR' के सीक्वल पर बात की। हालांकि, उन्होंने सीक्वल की ना तो पुष्टि की और ना ही इसे नकारा। प्रसाद के अनुसार, वह फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं, लेकिन यह राजामौली पर निर्भर करता है कि वह फिल्म बनाएंगे या नहीं। उन्होंने बताया कि सीक्वल की कहानी फिल्म के दोनों हीरो के साथ अफ्रीका की पृष्ठभूमि पर बनाई जाएगी।
अफ्रीका पर आधारित होगी कहानी
प्रसाद के अनुसार, सीक्वल के लिए हां और ना दोनों है। उन्होंने कहा, "RRR की रिलीज के बाद मैं सीक्वल का विचार साझा किया था। इसकी कहानी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के साथ अफ्रीका में बनाई जाएगी।" राजामौली को यह विचार पसंद आया था और उन्होंने इसकी पूरी स्क्रिप्ट लिखने के लिए कहा था। राजामौली फिलहाल महेश बाबू के साथ अपनी अगली फिल्म में व्यस्त हैं। इसके पूरा होने के बाद ही वह इस पर कुछ फैसला लेंगे।
राजामौली तय करेंगे सीक्वल बनेगा या नहीं
प्रसाद ने आगे कहा, "मैं अपने बेटे का स्वभाव जानता हूं। जब तक महेश के साथ उनकी फिल्म पूरी नहीं हो जाती, वह इस पर ध्यान नहीं देंगे। उसके बाद अगर उन्हें यह स्क्रिप्ट पसंद आई और दोनों कलाकारों के पास समय हुआ, तब इस फिल्म पर काम हो सकता है।" पिछले साल शिकागो में राजामौली ने भी पुष्टि की थी कि उनके पिता इस पर काम कर रहे हैं।
देश के लिए ऑस्कर लाई फिल्म
RRR पिछले साल मार्च में रिलीज हुई थी। इसकी कहानी तेलुगू स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के जीवन पर आधारित है। फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इसमें आलिया भट्ट, श्रिया सरन, अजय देवगन, ओलिविया मॉरिस, रे स्टीवेन्सन और मकरंद देशपांडे भी शामिल थे। सर्वश्रेष्ठ संगीत के लिए फिल्म के संगीतकार एमएम कीरवानी को गोल्डन ग्लोब और ऑस्कर पुरस्कार दिया गया था।