Page Loader
जल्द एक्टिंग में डेब्यू करेंगे भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन
एक्टिंग में डेब्यू करेंगे भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन

जल्द एक्टिंग में डेब्यू करेंगे भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन

May 16, 2022
10:21 pm

क्या है खबर?

मैदान पर बड़े-बड़े गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन की अपनी एक अलग पहचान है। फैंस उन्हें प्यार से 'गब्बर' कहकर बुलाते हैं। अब एक ऐसी खबर आई है, जिसे जानकर उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। ऐसी चर्चा है कि शिखर बहुत जल्द एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाले हैं। सुनने में आ रहा है कि वह एक फिल्म से अपना डेब्यू करेंगे।

रिपोर्ट

फिल्म की शूटिंग पूरी कर चुके हैं शिखर

पिंकविला के मुताबिक, क्रिकेट में अपना जलवा दिखाने के बाद शिखर एक्टिंग में कदम रखने वाले हैं। वह एक बड़ी मेनस्ट्रीम की फिल्म से अपना डेब्यू करेंगे। खबरों की मानें तो उन्होंने फिल्म की शूटिंग भी पूरी कर ली है। अभी फिल्म के शीर्षक के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। एक सूत्र ने बताया, "शिखर हमेशा कलाकारों को बहुत सम्मान देते हैं और जब उन्हें यह भूमिका ऑफर की गई, तो वह इसमें शामिल होकर खुश हुए।"

रिलीज

इसी साल रिलीज हो सकती है फिल्म

सूत्र की मानें तो मेकर्स को लगा कि शिखर इस किरदार के लिए उपयुक्त हैं और कुछ महीने पहले ही उन्हें अप्रोच किया गया। सूत्र ने बताया कि फिल्म में उनकी भूमिका विस्तृत होगी और यह उनका कैमियो नहीं है। वह अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। खबरों की मानें तो यह फिल्म इस साल रिलीज हो सकती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि मनोरंजन की दुनिया में शिखर दर्शकों को रिझा पाते हैं या नहीं।

अफवाह

अक्षय की 'राम सेतु' से जुड़ा था शिखर का नाम

पिछले साल अक्टूबर में शिखर को अक्षय कुमार की 'राम सेतु' के सेट पर देखा गया था। इससे अफवाहों को बल मिला कि शिखर इस फिल्म का हिस्सा हैं। कहा जाता है कि शिखर और अक्षय में अच्छी दोस्ती है। यही वजह है कि शिखर फिल्म के सेट पर अक्षय से मिलने के लिए पहुंचे थे। अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। यह फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

करियर

शानदार रहा शिखर का क्रिकेट करियर

शिखर ने एक मजबूत ओपनर के तौर पर अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही शतक जड़ने का रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने अपने पहले टेस्ट मैच में 187 रनों की उम्दा पारी खेली थी। एकदिवसीय मैचों में भी उन्होंने अपनी छाप छोड़ी है। टी-20 क्रिकेट में उनका जलवा देखने को मिला है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज की बैटिंग देखने लायक होती है। वह वर्तमान में पंजाब किंग्स (PBKS) की तरफ से IPL खेल रहे हैं।

न्यूजबाइट्स प्लस

रूपहले पर्दे की पिच पर किस्मत आजमा चुके हैं ये क्रिकेट खिलाड़ी

कई भारतीय क्रिकेटर रूपहले पर्दे की पिच पर अपनी किस्मत आजमा चुके हैं। पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने तमिल फिल्म 'फ्रेंडशिप' में काम किया है। भारत को पहली बार अपनी कप्तानी में क्रिकेट का वर्ल्ड कप दिलाने वाले कपिल देव भी फिल्म '83' में नजर आए हैं। उन्होंने 'इकबाल' और 'आर्यन' में भी कैमियो किया था। पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने मराठी फिल्म 'सावली प्रेमाची' में लीड रोल निभाया था।