Page Loader
ऑस्कर 2023: भारतीय हस्तियों ने रेड कार्पेट पर मचाया धमाल, देखिए तस्वीरें
भारतीय हस्तियों ने रेड कार्पेट पर मचाया धमाल

ऑस्कर 2023: भारतीय हस्तियों ने रेड कार्पेट पर मचाया धमाल, देखिए तस्वीरें

Mar 13, 2023
03:46 pm

क्या है खबर?

95वां ऑस्कर पुरस्कार लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थियेटर में संपन्न हो चुका है। ऑस्कर 2023 के विजेताओं की पूरी सूची सामने आ गई है। भारत के लिए ऑस्कर 2023 काफी खास रहा। जहां एक तरफ देश की झोली में 2 पुरस्कार आए हैं, वहीं भारतीय हस्तियों को ऑस्कर लुक भी काफी चर्चा में रहा। खासकर, दीपिका पादुकोण हर शख्स का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहीं। राम चरण, जूनियर एनटीआर समेत दीपिका की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए दीपिका पादुकोण का लुक

ऑस्कर 2023

भारत की झोली में आए 2 पुरस्कार

ऑस्कर 2023 में भारत का ढंका बजा है। जहां एक तरफ 'RRR' को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग की श्रेणी में खिताब मिला, वहीं गुनीत मोंगा की 'द एलिफेंट व्हिसपर्स' ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म के लिए ऑस्कर जीता। इस समय पूरे देश में जश्न का माहौल छाया हुआ है। सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं का तांता लग गया है। गौरतलब है कि यह गाना पहले ही गोल्डन ग्लोब, क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड और LA फिल्म क्रिटिक्स सर्कल पुरस्कार अपने नाम कर चुका है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

एसएस राजामौली के संग नजर आए राम चरण और जूनियर एनटीआर

इंस्टाग्राम पोस्ट

राम चरण और एसएस राजामौली की पत्नी भी थीं मौजूद

ऑस्कर विजेता सूची

इस फिल्म को मिले 7 पुरस्कार

ऑस्कर 2023 में फिल्म 'एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स' ने सबसे ज्यादा 7 ऑस्कर जीते। अभिनेता के हे क्वॉन और अभिनेत्री जेमी ली कर्टिस ने बेस्ट सपोर्टिंग रोल के लिए ऑस्कर जीता, वहीं मिशेल योह ने फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ऑस्कर अपने नाम किया। बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले, बेस्ट फिल्म एडिटिंग और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का खिताब भी इसी फिल्म के लिए डैनियल क्वान और डैनियल शेइनर्ट को मिला। बेस्ट पिक्चर का खिताब भी इसी फिल्म को मिला है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

जूनियर एनटीआर का ऑस्कर लुक 

इंस्टाग्राम पोस्ट

गुनीत मोंगा ने साड़ी पहन बिखेरा जलवा 

इंस्टाग्राम पोस्ट

एमएम कीरवानी ने दिया बेहतरीन भाषण