Page Loader
ग्रैमी अवार्ड्स 2025: भारतीय मूल की चंद्रिका टंडन ने जीता ग्रैमी, 'त्रिवेणी' के लिए मिला पुरस्कार
भारतीय मूल की चंद्रिका टंडन ने जीता ग्रैमी (तस्वीर: एक्स/@chandrikatandon)

ग्रैमी अवार्ड्स 2025: भारतीय मूल की चंद्रिका टंडन ने जीता ग्रैमी, 'त्रिवेणी' के लिए मिला पुरस्कार

Feb 03, 2025
10:37 am

क्या है खबर?

संगीत के सबसे बड़े जश्न ग्रैमी पुरस्कार पर संगीत प्रशंसकों की हमेशा नजर रहती है। इसे संगीत जगत का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड माना जाता है। ग्रैमी अवार्ड्स 2025 का आगाज अमेरिका के लॉस एंजिल्स में हो चुका है, जिसका इंतजार संगीत की दुनिया से जुड़ा हर कलाकार करता है। भारतीय-अमेरिकी गायिका और उद्यमी चंद्रिका टंडन ने अपनी एल्बम 'त्रिवेणी' के लिए बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम श्रेणी में ग्रैमी पुरस्कार जीता है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

चंद्रिका

चंद्रिका टंडन का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर चंद्रिका का वीडियो वायरल हो रहा है। उन्होंने अपने सहयोगियों दक्षिण अफ्रीकी बांसुरी वादक वाउटर केलरमैन और जापानी सेलो वादक इरु मात्सुमोतो के साथ ग्रैमी पुरस्कार जीता। चंद्रिका एक एक वैश्विक बिजनेस लीडर भी हैं और पेप्सिको की पूर्व CEO इंद्रा नूयी की बड़ी बहन हैं। 2024 में रिलीज हुए एल्बम 'त्रिवेणी' के 7 ट्रैक में हैं, जिसमें 'पाथवे टू लाइट', 'चेंट इन ए', 'जर्नी विदिन', 'एथर सेरेनेड', 'एंशिएंट मून', 'ओपन स्काई', और 'सीकिंग शक्ति' शामिल हैं।