हुमा कुरैशी की फिल्म 'तरला' का नया गाना जारी, इस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी बहुत जल्द फिल्म 'तरला' में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगी। यह फिल्म लोकप्रिय शेफ और कुकबुक लेखक तरला दलाल की बायोपिक है।
जहां निर्माताओं ने हाल ही में 'तरला' का ट्रेलर जारी किया था, वहीं अब फिल्म का नया गाना 'पापा वाय' सामने आ चुका है, जिसे सोशल मीडिया पर बहुत प्यार मिल रहा है।
'तरला' 7 जुलाई को OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर दस्तक देने के लिए एकदम तैयार है।
तरला
फिल्म 'तरला' में नजर आएंगे ये कलाकार
ZEE5 ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर 'पापा वाय' का वीडियो साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'यदि आप मानते हैं कि जीवन में कुछ चीजें अच्छे भोजन जितनी आनंददायक होती हैं, तो यह गाना आपके लिए है।'
'तरला' में भारती अचरेकर, अमरजीत सिंह, शारिब हाशमी और राजीव पांडे भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
इसका निर्देशन पीयूष गुप्ता ने किया है, वहीं फिल्म का निर्माण तेश तिवारी, रोनी स्कूरवाला और अश्विनी अय्यर ने मिलकर किया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
If you believe that few things in life are as enjoyable as a good meal, this song is for you! #PapaWhy#TarlaOnZEE5, premieres 7th July pic.twitter.com/5lTmPgobKv
— ZEE5 (@ZEE5India) June 30, 2023