हुमा कुरैशी की 'तरला' का नया वीडियो आया सामने, इस दिन ZEE5 पर रिलीज होगी फिल्म
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी पिछले लंबे वक्त से अपनी आने वाली फिल्म 'तरला' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म लोकप्रिय शेफ और कुकबुक लेखक तरला दलाल की बायोपिक है।
जहां निर्माताओं ने हाल ही में 'तरला' का ट्रेलर जारी किया था, वहीं अब फिल्म का एक और नया वीडियो सामने आया है, जिसके जरिए निर्माताओं ने रिलीज से पहले 'तरला' को मिल रहे प्यार के लिए शुक्रिया अदा किया है।
'तरला' 7 जुलाई को ZEE5 पर रिलीज होगी।
तरला
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
ZEE5 ने ट्विटर पर 'तरला' का नया वीडियो साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'तरला की कुछ करने की रेसिपी अब पूरे भारत की पसंदीदा रेसिपी बन चुकी है। तरला ट्रेलर पर इतने प्यार के लिए सभी प्रशंसकों को धन्यवाद।'
इसमें भारती अचरेकर, अमरजीत सिंह, शारिब हाशमी और राजीव पांडे भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
इसका निर्देशन पीयूष गुप्ता ने किया है, वहीं फिल्म का निर्माण तेश तिवारी, रोनी स्कूरवाला और अश्विनी अय्यर ने मिलकर किया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Tarla ki ‘Kuch karne ki’ recipe, ab poore India ki favourite recipe ban chuki hai. Thank you to all the fans for all the love on #Tarla trailer ❤️ #TarlaOnZEE5, premieres 7th July pic.twitter.com/X1UOkxOzYC
— ZEE5 (@ZEE5India) June 27, 2023