वीर पहाड़िया के प्रशंसकों ने की कॉमेडियन प्रणित मोरे की पिटाई, आहत अभिनेता ने मांगी माफी
क्या है खबर?
वीर पहाड़िया बॉलीवुड में सिर्फ एक फिल्म पुराने हैं, लेकिन अपनी पहली ही फिल्म 'स्काई फोर्स' से उन्होंने दर्शकों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता हासिल कर ली है।
सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है। हाल ही में उनसे जुड़ी खबर आई कि मशहूर कॉमेडियन प्रणित मोरे ने वीर को लेकर कुछ मजाक किया था, जिसके बाद अभिनेता के प्रशंसकों ने गुड़े बनकर उनकी पिटाई की।
अब इस मामले में वीर ने प्रतिक्रिया दी है।
आपबीती
प्रणित ने सोशल मीडिया पर सुनाई आपबीती
प्रणित की टीम ने बताया कि महाराष्ट्र के सोलापुर में आयोजित एक शो के दौरान उन्होंने वीर के बारे में मजाक किया था।
शो के खत्म होने के बाद जब सेल्फी सेशन चला, उसी दौरान एक ग्रुप आया, जो खुद को प्रणित का फैन बताकर उनके पास पहुंचा था, लेकिन ये लोग उन पर हमला करने के इरादे से आए थे। 11-12 लोगों ने प्रणित को बुरी तरह पीटा और फिर उनको धमकी देकर घटनास्थल से फरार हो गए।
बयान
मेरा इस घटना से कोई संबंध नहीं- वीर
इस घटना पर वीर ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर साफ किया कि उनका इस हमले से कोई संबंध नहीं है।
वीर ने लिखा, 'मैं काफी दुखी और हैरान हूं। मैं किसी भी तरह की हिंसा का समर्थन नहीं करता। ये घटना मेरी सोच के विपरीत है और मैं इस तरह की हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं। मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश करूंगा कि जिन लोगों ने इस हमले को अंजाम दिया है, उन्हें सजा मिले।'
माफी
अभिनेता ने मांगी माफी
वीर ने बताया कि उन्होंने हमेशा से ट्रोलिंग को हल्के में लिया है और खुद भी इस पर हंसी मजाक करते आए हैं। वो किसी को नुकसान पहुंचाने का सोच भी नहीं सकते, खासकर अपने किसी साथी कलाकार को। वीर ने इस घटना के बाद लिखा, 'मैं प्रणित और उनके फैंस से दिल से माफी मांगता हूं।'
बता दें कि कॉमेडियन प्रणित और उनकी टीम ने पुलिस से भी मदद की गुहार लगाई थी, लेकिन मौके पर कोई नहीं पहुंचा।
जानकारी
कौन हैं प्रणित मोरे?
प्रणित की बात करें तो वह जाने-माने स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं जो मराठी और हिंदी दोनों में अपने प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं। सोशल मीडिया पर वह अपने कॉमेडी वीडियो साझा करते रहते हैं। प्रणित मोरे नाम से उनका एक यूट्यूब चैनल भी है।
धमकी
"अगली बार वीर पहाड़िया बाबा पर जोक मारकर दिखा"
मारपीट करने वाले एक शख्स की पहचान तनवीर शेख के नाम से हुई है, जो उस ग्रुप का मुखिया था। उसने अपने गैंग के साथ मिलकर न सिर्फ प्रणित को मारा, बल्कि उन्हें धमकी भी दी। उसका कहना था- "अगली बार वीर पहाड़िया बाबा पर जोक मारकर दिखा।"
प्राणित की टीम का कहना ये भी है कि मारपीट का पूरा मामला CCTV में कैद हुआ है, लेकिन घटनास्थल के लोग उन्हें CCTV फुटेज देने से इनकार कर रहे हैं।
जानकारी
वीर के बारे में
वीर पहाड़िया के नाना सुशील कुमार शिंदे महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं। उनके पिता संजय पहाड़िया उद्योगपति हैं, वहीं उनकी मां स्मृति संजय शिंदे निर्माता हैं। वह सोबो फिल्म्स की मालकिन हैं। वीर के छोटे भाई शिखर पहाड़िया भी खूब चर्चा में रहते हैं।