अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' का बॉक्स ऑफिस पर कब्जा, अब तक कमाए इतने करोड़ रुपये
क्या है खबर?
अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 12 दिन पूरे हो गए हैं और यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
देशभक्ति से भरपूर इस फिल्म की कहानी दर्शकों को लुभा रही है। लोग इसकी भावुक कहानी से प्रेरित होकर सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं।
इस फिल्म ने पहले ही बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया। आइए बताते हैं 12वें दिन 'स्काई फोर्स' का क्या हाल रहा।
कारोबार
'स्काई फोर्स' ने 12वें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'स्काई फोर्स' ने अपनी रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को 1.35 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 102.95 करोड़ रुपये हो गया है।
'स्काई फोर्स' ने 12.25 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी।
गौरतलब है कि अक्षय पिछले काफी समय से एक हिट फिल्म के लिए तरस रहे हैं और अब आखिरकार 'स्काई फोर्स' उनके लिए संजीवनी बूटी बनकर आई है।
कलाकार
स्क्वाड्रन लीडर के गुम होने की कहानी है 'स्काई फोर्स'
'स्काई फोर्स' का निर्देशन अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने किया है, वहीं दिनेश विजान इस फिल्म के निर्माता हैं।
वीर पहाड़िया ने इस फिल्म के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा है। सारा अली खान, निमरत कौर और शरद केलकर जैसे कलाकार भी इस फिल्म में नजर आ रहे हैं।
बता दें कि ये भारत और पाकिस्तान के 1965 में हुए युद्ध के दौरान एक स्क्वाड्रन लीडर के गुम होने की कहानी है।