
क्या अपनी पहली एक्शन फिल्म के लिए करण ने ऋतिक रोशन से मिलाया हाथ?
क्या है खबर?
बीते दिन खबर आई कि करण जौहर अपने करियर में पहली बार किसी एक्शन फिल्म का निर्देशन करने जा रहे हैं। उन्होंने पहले कभी किसी एक्शन फिल्म के निर्देशन में हाथ नहीं आजमाया था।
अब जबकि करण यह अनुभव लेने के लिए तैयार हैं तो इस फिल्म के हीरो को लेकर भी सुगबुगाहट शुरू हो गई है। खबर है कि करण ने अपनी इस फिल्म के लिए ऋतिक रोशन से संपर्क किया है।
आइए जानते हैं क्या जानकारी मिली है।
रिपोर्ट
ऋतिक से चल रही करण की बातचीत
पीपिंगमून ने यह जानकारी दी थी कि करण पहली बार एक्शन फिल्म निर्देशित करने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, इस फिल्म के लिए करण की ऋतिक रोशन से बातचीत चल रही है।
फिल्म के लिए करण की पहली पसंद ऋतिक हैं। उन्हें लगता है कि एक्शन जॉनर की शुरुआत के लिए उन्हें ऋतिक से बेहतर साथी नहीं मिलेगा।
खान तिकड़ी के बाद ऋतिक अकेले ऐसे स्टार हैं, जिनकी फिल्मों का टिकट दर्शक हाथों-हाथ खरीदते हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
यह पहला मौका नहीं है, जब ऋतिक और करण साथ काम करेंगे। ऋतिक को 2001 में करण जौहर के निर्देशन में बनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में भी देखा गया था। अब सालों बाद दोनों फिर साथ आने की प्लानिंग कर रहे हैं।
चर्चा
बड़े स्तर पर बनेगी करण की एक्शन फिल्म
करण ने इस फिल्म पर काम शुरू कर दिया है। इसमें एक्शन के साथ-साथ एक शानदार लव स्टोरी देखने को मिलेगी। अब करण इस फिल्म के प्रोडक्शन का काम भी खुद ही संभालेंगे या कोई और, यह जानकारी फिलहाल नहीं मिली है।
बता दें कि करण ने पिछले साल के अंत में अपने होम प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली पहली एक्शन फ्रैंचाइजी 'योद्धा' का भी ऐलान किया था। उनकी इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा को साइन किया गया है।
फिल्में
इन फिल्मों में नजर आने वाले हैं ऋतिक
ऋतिक पिछली बार एक्शन फिल्म 'वॉर' में दिखे थे। इन दिनों वह फिल्म 'विक्रम वेधा' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें सैफ अली खान भी दिखाई देंगे। यह साउथ की इसी नाम से बनी फिल्म का हिंदी रीमेक है, जिसमें विजय सेतुपति और आर माधवन दिखाई दिए थे।
ऋतिक निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'फाइटर' में नजर आने वाले हैं। वह अपनी सुपरहिट फिल्म 'वॉर' के सीक्वल 'वॉर 2' में नजर आएंगे। उन्हें फिल्म 'कृष 4' में भी देखा जाएगा।
फिल्में
करण की ये फिल्में हैं लाइन में
करण इन दिनों फिल्म 'लाइगर' के काम में व्यस्त हैं। फिल्म 'मिस्टर लेले' के निर्माता भी करण ही हैं। इस फिल्म के हीरो अभिनेता विक्की कौशल हैं। करण 'ब्रह्मास्त्र' और 'दोस्ताना 2' को लेकर भी चर्चा में हैं।
करण फिल्म 'तख्त' पर काम कर रहे हैं। वह फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के निर्देशन की कमान भी संभाल रहे हैं।
विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी को लेकर भी करण एक रोमांटिक फिल्म बनाने की तैयारी में हैं।