Page Loader
फिल्म 'फाइटर' से ऋतिक रोशन का फर्स्ट लुक जारी, दीपिका और अनिल की भी दिखी झलक
ऋतिक रोशन की 'फाइटर' का फर्स्ट लुक जारी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@hrithikroshan)

फिल्म 'फाइटर' से ऋतिक रोशन का फर्स्ट लुक जारी, दीपिका और अनिल की भी दिखी झलक

Aug 15, 2023
10:59 am

क्या है खबर?

ऋतिक रोशन पिछले काफी समय से अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'फाइटर' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। अब निर्माताओं ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फिल्म 'फाइटर' से ऋतिक समेत दीपिका और अनिल का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। ऋतिक ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'वन्दे मातरम। भारत के 75वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सिनेमाघरों में मिलते हैं।'

फाइटर

तीसरी बार साथ काम कर रहे हैं सिद्धार्थ और ऋतिक 

'फाइटर' का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है, जिनके साथ ऋतिक पहले भी 2 फिल्मों में काम कर चुके हैं। दोनों ने 2014 में 'बैंग बैंग' और 2019 में 'वॉर' में साथ काम किया था। अब तीसरी बार दोनों के इस सहयोग को लेकर दर्शक भी उत्साहित हैं। इसी तरह दीपिका के साथ सिद्धार्थ की 'पठान' के बाद यह दूसरी फिल्म है। 'फाइटर' में दीपिका, ऋतिक और अनिल के अलावा करण सिंह ग्रोवर भी अहम भूमिका में हैं।

जरुरी जानकारी

भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म होगी 'फाइटर'

'फाइटर' यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित है। इसके निर्माण के लिए भारी भरकम बजट का इस्तेमाल किया जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसे लगभग 250 करोड़ रुपये के बजट के साथ भव्य स्तर पर बनाया जा रहा है। 'फाइटर' अगले साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म को हिंदी समेत तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा में भी रिलीज किया जाएगा। 'फाइटर' भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म होगी। ऋतिक इसमें हवा में स्टंट करते नजर आएंगे।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए वीडियो