Page Loader
बॉक्स ऑफिस पर रोज लुढ़क रही 'फाइटर', जानिए फिल्म का अब तक का कारोबार
'फाइटर' ने अब तक की इतनी कमाई (तस्वीर: इंस्टरग्राम/@hrithikroshan)

बॉक्स ऑफिस पर रोज लुढ़क रही 'फाइटर', जानिए फिल्म का अब तक का कारोबार

Feb 03, 2024
10:30 am

क्या है खबर?

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' इन दिनों चर्चा में है। हालांकि, जिस तरह से फिल्म को लेकर हो-हल्ला मचा हुआ था, इसने बॉक्स ऑफिस पर उस तरह का प्रदर्शन नहीं किया। फिल्म कहानी और किरदारों से कहीं ज्यादा अपने एरियल एक्शन को लेकर चर्चा में है। फिल्म ने 22 करोड़ रुपये के साथ अपना खाता खोला था। आइए जानते हैं अब तक यह फिल्म कितने करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है।

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म ने 9वें दिन की इतनी कमाई

'फाइटर' ने अपनी रिलीज के 8वें दिन यानी दूसरे गुरुवार को जहां 6 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं 9वें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को फिल्म की कमाई में और गिरावट दर्ज की गई। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'फाइटर' ने 5.35 करोड़ रुपये अपने खाते से जोड़े और इसी के साथ भारत में फिल्म ने 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। इसकी कमाई लगभग 151.85 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन

दुनियाभर में फिल्म की कमाई 250 करोड़ रुपये के पार

करीब 250 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म 9 दिनों में अब कहीं जाकर अपनी लागत वसूल पाई है। दुनियाभर में इस फिल्म ने अब तक कुल 253 करोड़ रुपये कमाए हैं। बॉक्स ऑफिस पर लगातार घट रही फिल्म की कमाई देख यह तो साफ है कि बॉक्स ऑफिस पर 'फाइटर' का प्लेन बुरी तरह लड़खड़ा गया है और 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने के लिए इसे कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।

रिलीजे

25 जनवरी को रिलीज हुई थी 'फाइटर'

अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय, संजीदा शेख और आशुतोष राणा जैसे सितारे भी फाइटर' का हिस्सा हैं। उधर ऋषभ साहनी फिल्म के विलेन हैं। 'फाइटर' का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है, जिन्होंने पिछली बार शाहरुख खान संग 'पठान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी थी। ऋतिक की फिल्म 'वॉर' और 'बैंग बैंग' का निर्देशन भी उन्होंने ही किया था। 'फाइटर' के जरिए ऋतिक-सिद्धार्थ तीसरी बार साथ आए हैं। फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हुई थी।

आगामी फिल्में

ऋतिक और दीपिका की आने वाली दूसरी फिल्में

ऋतिक को जल्द ही फिल्म 'वॉर 2' में देखा जाएगा, जिसके निर्देशन की कमान इस बार निर्देशक अयान मुखर्जी को सौंपी गई है। फिल्म में साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर भी नजर आएंगे। फिल्म में उन्हें ऋतिक के साथ दो-दो हाथ करते देखा जाएगा। उधर दीपिका की फिल्म 'सिंघम अगेन' कतार में हैं। इसके अलावा प्रभास और अमिताभ बच्चन के साथ पैन इंडिया फिल्म 'कल्कि 2898 AD' भी उनकी आने वाली बहुप्रतीक्षित फिल्माें में शुमार है।