दीपिका पादुकोण बनीं सबसे ज्यादा 100 करोड़ी फिल्में देने वाली अभिनेत्री, कैटरीना को पछाड़ा
क्या है खबर?
दीपिका पादुकोण अपनी फिल्म 'फाइटर' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं, जिसमें बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है।
फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ दीपिका की जोड़ी पसंद की जा रही है तो यह 4 दिन में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में सफल हो गई है।
इसी के साथ दीपिका बॉलीवुड की वह अभिनेत्री बन गई हैं, जिनकी सबसे ज्यादा फिल्में 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई हैं।
आइए उनकी फिल्मों पर नजर डालें।
टक्कर
दीपिका ने कैटरीना को दी मात
'फाइटर' को मिली उपलब्धि के साथ दीपिका पहले स्थान पर आ गई हैं, उन्होंने कैटरीना कैफ को पीछा छोड़ दिया है।
बीते साल फिल्म 'पठान' के साथ दीपिका ने अपना 9वां शतक पूरा किया था तो 'टाइगर 3' के साथ कैटरीना की भी 9 फिल्में 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गईं।
हालांकि, अब दीपिका ने कैटरीना को पीछे छोड़ दिया और वह भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा (10) 100 करोड़ी फिल्में देने वाली अभिनेत्री बन गई हैं।
सूची
दीपिका की ये 10 फिल्में 100 करोड़ क्लब में शामिल
'फाइटर' के अलावा दीपिका की फिल्म 'पठान' ने 543.05 करोड़ रुपये कमाए थे तो 'पद्मावत' 302.15 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही।
इसी तरह 'चेन्नई एक्सप्रेस' ने 227 करोड़ रुपये, 'हैप्पी न्यू ईयर' ने 205 करोड़ रुपये, 'ये जवानी है दीवानी' ने 188.92 करोड़ रुपये, 'बाजीराव मस्तानी' ने 188 करोड़ रुपये और '83' ने 109.02 करोड़ रुपये कमाए थे।
इनके अलावा 'रेस 2' 100.45 करोड़ रुपये और 'गोलियों की रासलीला: राम लीला' 118.70 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही।
जानकारी
कैटरीना की 100 करोड़ी फिल्में
कैटरीना की 100 करोड़ी फिल्मों में 'जब तक है जान', 'बैंग बैंग', 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान', 'एक था टाइगर', 'भारत', 'धूम 3', 'टाइगर जिंदा है' और 'सूर्यवंशी' शामिल हैं। इसके अलावा सलमान खान के साथ बीते साल आई 'टाइगर 3' भी इस सूची में शुमार है।
कास्ट
ये सितारे हैं 'फाइटर' का हिस्सा
सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'फाइटर' ने 4 दिन में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया तो अब पांचवें दिन यह 120 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर लेगी।
'फाइटर' में दीपिका और ऋतिक के अलावा अनिल कपूर, अक्षय ओबेरॉय, करण सिंह ग्रोवर, ऋभष साहनी और आशुतोष राणा जैसे सितारे शामिल हैं।
भारतीय वायुसेना के जांबाज सैनिकों की इस फिल्म से पहले ऋतिक और सिद्धार्थ फिल्म 'बैंग बैंग' और 'वॉर' में साथ काम कर चुके हैं।
आगामी फिल्में
अब इन फिल्मों में नजर आएंगी दीपिका
दीपिका अब नाग अश्विन के निर्देशन में बनी फिल्म 'कल्कि 2898 AD' में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ प्रभास, अमिताभ बच्चन और कमल हासन भी शामिल हैं।
वह रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' का भी हिस्सा हैं, जो 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म की टक्कर अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' से होने वाली है।
इसके अलावा अभिनेत्री हॉलीवुड फिल्म 'द इंटर्न' के हिंदी रीमेक में भी नजर आ सकती हैं।
पोल